2013-03-27 12:15:43

न्यू यॉर्कः मानव केन्द्रित शस्त्र व्यापार सन्धि का आह्वान


न्यू यॉर्क, 27 मार्च सन् 2013 (सेदोक): न्यू यॉर्क में, मंगलवार को, शस्त्र व्यापार सन्धि पर जारी अन्तिम सम्मेलन में राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को सम्बेधित कर परमधर्मपीठ ने मानव केन्द्रित शस्त्र व्यापार सन्धि के निर्माण का आह्वान किया।
संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक, वाटिकन के वरिष्ठ महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस चुल्लीकट्ट ने राष्ट्रों का आह्वान किया कि वे शस्त्र व्यापार को नियंत्रण में रखने हेतु एक कारगर सन्धि पर मिलकर काम करें।
उन्होंने आग्रह किया कि वे ऐसी सन्धि का निर्माण करें जो शस्त्रों के व्यापार को नियंत्रण में रखे तथा उन स्थलों पर उसके आवागमन को रोके जहाँ मानवाधिकारों के अतिक्रमण की अथवा लोकोपकारी कार्यों में बाधा पड़ने की सम्भावनाएँ हैं।
महाधर्माध्यक्ष चुल्लीकट्ट ने कहा, "सन्धि पर बातचीत की प्रक्रिया आरम्भ होने के क्षण से ही परमधर्मपीठ ने एक सुदृढ़, प्रभावात्मक एवं विश्वसनीय शस्त्र व्यापार सन्धि का आह्वान किया है जो विश्वस्त एवं सुरक्षित विश्व में जीवन यापन के इच्छुक लोगों पर यथार्थ एवं चिरस्थायी प्रभाव डाल सके।"
उन्होंने कहा कि एक ऐसे ज़िम्मेदार अन्तरराष्ट्रीय शस्त्र व्यापार निकाय का निर्माण अनिवार्य है जो उन देशों में शस्त्र व्यापार को रोके जहाँ शस्त्रों का उपयोग नागरिकों के विरुद्ध किया जाता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा एवं मानवतावादी उत्कंठाओं के प्रति संवेदनशीलता शस्त्र व्यापार सन्धि की प्राथमिकता होनी चाहिये।









All the contents on this site are copyrighted ©.