2013-03-25 12:49:54

सीबीसीआई ने पास्का पर्व के लिये अवकाश की माँग की


सोमवार, 25 मार्च 2013( उकान्यूज़): भारतीय काथलिक विशप समिति ने भारत की सरकार से 31 मार्च को पास्का महापर्व के अवसर पर छुट्टी की माँग की है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्ष सम्मेलन (सीबीसीआई) के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अल्बर्ट डीसूजा ने ने कहा है कि भारत के सभी धर्माध्यक्षों की आशा है कि सरकार भारतीय समुदायों के "धार्मिक मनोभव को ठेस लगने से बचाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करे।"

उन्होंने पास्का पर्व को ख्रीस्तीयों का एक महत्वपूर्ण एवं मुख्य त्योहार कहा है।

ज्ञात हो कि केंद्रीय सरकार इस सप्ताह आयकर विभाग के कार्यालयों को निर्देशन दिया है कि पवित्र शनिवार और पास्का महा पर्व के अवसर पर आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे।

जबकि इस वर्ष गुड फ्रैडे 29 मार्च एवं पास्का महोत्सव 31 मार्च रविवार को पड़ रहा है। जो ख्रीस्तीयों का मुख्य त्योहार है।

भारतीय सरकार से धर्माध्यक्षों की आशा है कि उनकी इस बात का औचित्य दिखाया जाएगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.