2013-03-23 18:03:52

संत पापा ने जेस्विट जेनरल के पत्र का जवाब दिया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 मार्च, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फाँसिस ने जेस्विटों के सर्वोच्च अधिकारी फादर जेनेरल निकोलास अदोल्फो के पत्र के लिये हर्ष और कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होंने कहा, पत्र का जवाब देते हुए संत पापा ने कहा कि वे संत पेत्रुस के उत्तरदायित्व निभाने के लिये येसु समाज की प्रार्थनाओं, सम्मान, निकटता और शुभकामनाओं की सराहना करते हैं।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "मुझे खुशी है कि संत इग्नासियुस लोयोला के संविधान के अनुसार आपने कलीसिया और ख्रीस्त के प्रतिनिधि की शर्त रहित सेवा करने की बचनबद्धता दुहरायी है।

संत पापा ने प्रार्थना करते हुए कहा, "ईश्वर विश्व के सब येसु समाजियों को आलोकित करें ताकि वे अपने धर्मसमाज के विशिष्ट गुणों को प्राप्त करें और अपने प्रिय धर्मसमाज के संतों के पदचिह्नों पर चल सकें। आपका प्रेरितिक जीवन येसु की वधु काथलिक कलीसिया के लिये समर्पित सेवामय जीवन का एक साक्ष्य हो, सुसमाचार प्रेरित हो ईश्वर की मह्त्तर एवं अनवरत महिमा और आत्माओं की हित के लिये हो।"

अपने पत्र में संत पापा ने येसु समाजियों से प्रार्थना की याचना करते हुए कहा, "मैं सब जेस्विटों से निवेदन करता हूँ कि आप मेरे लिये प्रार्थना करें। मैं आपको माता मरिया की संरक्षा में सौंप देता हूँ।"

संत पापा ने कहा, वे विशेष स्नेह के येसु समाज के प्रत्येक सदस्य अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हैं और उन्हें भी जो उनके मिशन में उनके सहयोगियों तथा उन पर जो उनकी आध्यात्मिकता के अनुसार जीते हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.