2013-03-22 12:32:50

वाटिकन सिटीः सन्त पापा पुण्य गुरुवार को कारावास में अर्पित करेंगे याग


वाटिकन सिटी, 22 मार्च सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस 28 मार्च को, पुण्य बृहस्पतिवार के उपलक्ष्य में, रोम के एक कारावास में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
वाटिकन के परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने, गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुण्य बृहस्पतिवार के दिन सन्त पापा फ्राँसिस, रोम स्थित "काज़ाल देल मारमो" युवा कारावास में, प्रभु येसु मसीह के अन्तिम भोजन की स्मृति में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
ग़ौरतलब है कि पुण्य गुरुवार के दिन येसु मसीह के अन्तिम भोजन की स्मृति में अर्पित ख्रीस्तयाग के दौरान ही येसु का अनुसरण करते हुए पाँव धोने की धर्मविधि भी सम्पन्न की जाती है। पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि परम्परागत रूप से रोम के सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर सम्पन्न की जाती रही थीं किन्तु इस वर्ष इसका आयोजन वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में निर्धारित किया गया था।
परमधर्मपीठ की विज्ञप्ति में कहा गया, "प्रभु के अन्तिम भोजन की याद में अर्पित ख्रीस्तयाग के दौरान, जो यूखारिस्त की स्थापना का भी स्मारक है, पाँव धोने की धर्मविधि भी सम्पन्न की जाती है। बोएनुस आयरस में अपनी महाधर्माध्यक्षीय प्रेरिताई के समय, कार्डिनल बेरगोलियो पुण्य गुरुवार के दिन, किसी कारावास, किसी अस्पताल, किसी अनाथ या वृद्धाश्रम या फिर निर्धनों एवं हाशिये पर पहने वाले लोगों के शरण स्थल पर ख्रीस्तयाग अर्पित किया करते थे।"
विज्ञप्ति में कहा गया, "काज़ाल देल मारमो में ख्रीस्तयाग अर्पण द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस अपनी उसी परम्परा को जारी रखना चाहते हैं, जिसे सादगी के सन्दर्भ में देखा जाना चाहिये।"
विज्ञप्ति में स्मरण दिलाया गया कि 18 मार्च सन् 2007 को ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भी काज़ल देल मारमो कारावास की भेंट कर यहाँ स्थित करूणामय पिता ईश्वर को समर्पित प्रार्थनालय में पवित्र ख्रीस्तयाग अर्पित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.