2013-03-22 12:35:19

लाहौरः लाहौर आक्रमण के पाकिस्तानी मुसलमानों ने दर्शाई एकात्मता


लाहौर, 22 मार्च सन् 2013 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के मुसलमानों ने लाहौर स्थित बादामी बाह की जोसफ कॉलोनी में ख्रीस्तीय विरोधी आक्रमण के शिकार लोगों के प्रति एकात्मता दर्शाई।
लाहौर में 15 मार्च को सम्पन्न एक अन्तरधार्मिक सभा में ख्रीस्तीय, इस्लाम, सिक्ख एवं हिन्दु धर्मों के लगभग एक हज़ार धर्मानुयायियों ने ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा के शिकार लाहौर के ख्रीस्तीयों के प्रति एकात्मता दर्शाई।
लाहौर के बादशाही मस्जिद के मौलाना अब्दुल खुबैर आज़ाद द्वारा अन्तरधार्मिक सभा की पहल की गई थी।
अन्तरधार्मिक सभा का समापन करते हुए साऊदी अरब के मौलवी हज़रत कारी बशीर अहमद ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के प्रति एकात्मता की पुनरावृत्ति की तथा समाज में शांति और मैत्री हेतु "विशिष्ट प्रार्थनाएँ" अर्पित कीं।
एशिया न्यूज़ से बातचीत में लाहौर के बादशाही मस्जिद के मौलाना अब्दुल खुबैर आज़ाद ने जोसफ कॉलोनी पर हुए हमलों की कड़ी निन्दा की तथा कहा कि सभी धर्मों के नेताओं का कर्त्तव्य है कि वे मैत्री एवं आपसी समझदारी को प्रोत्साहन दें।
ग़ौरतलब है कि लाहौर की जोसफ कॉलोनी में मुसलमान चरमपंथियों ने मार्च माह के आरम्भ में लगभग 100 ख्रीस्तीय मकानों को आग के हवाले कर दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.