2013-03-19 12:18:43

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन हेतु 132 राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डल उपस्थित


वाटिकन सिटी, 19 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, मंगलवार 19 मार्च को, सन्त पापा फाँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन हेतु लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं सहित 132 देशों के राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डल उपस्थित हुए।
इनमें इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नापोलीतानो तथा आर्जेन्टीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्शनर सहित विश्व के 31 राष्ट्रों के राष्ट्रपति, जर्मनी की चैंसलर एंगेला मेरकल, इटली के प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती एवं फ्राँस के प्रधान मंत्री जाँ मार्क औराल सहित 11 देशों के प्रधान मंत्री उपस्थित थे। अमरीका का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति जो बाईडन ने किया।
इनके अतिरिक्त स्पेन, बैलजियम, नीदरलैण्ड्स, आन्दोर्रा, मोनाको तथा बाहरीन के शाही परिवार तथा भारत से राज्यसभा के उपाध्यक्ष पी.जे.कुरियन सहित अनेकानेक देशों के प्रतिनिधिमण्डलों ने सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन के उपलक्ष्य में अर्पित ख्रीस्तयाग में भाग लिया।
रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय खाद्य एवं कृषि संगठन एफएओ के महानिर्देशक होसे ग्रात्सियानो दा सिल्वा भी ख्रीस्तयाग में उपस्थित थे।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने सोमवार को बताया था कि उदघाटन के उपलक्ष्य में अर्पित ख्रीस्तयाग के उपरान्त सभी राष्ट्राध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में सन्त पापा फ्राँसिस का व्यक्तिगत साक्षात्कार करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.