2013-03-18 15:57:17

20 मार्च 2013


पत्र - डॉ. हेमंत कुमार, भागलपुर, बिहार
"वॉइस ऑफ हार्ट"
लोग रुप देखते हैं, हम दिल
लोग स्वप्न देखते हैं हम हकीकत
लोगों में इतना फर्क है ...
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं और हम दोस्त में दुनिया
सोचो वैज्ञानिक, करो वैज्ञानिक... हैप्पी नैशनल साईंस डे।

पत्र - डॉ. हेमंत कुमार, भागलपुर, बिहार
जीवन स्मार्ट है
प्रेम मधुर है
ईश्वर महान है
कल अपव्यय है
आज सर्वोत्तम है
कल मीठा है
इसलिए अपने जीवन में आनन्द मय बनाइये।

पत्र - डॉ. हेमंत कुमार, भागलपुर, बिहार
"वॉइस ऑफ हार्ट"
प्यार वह है जिसको हम प्रतिदिन आप के मुस्कान में देखते हैं,
प्यार वह है जिसको हम आपके प्रत्येक स्पर्श में अनुभव करते हैं,
प्यार वह है जिसको हम प्रतिदिन अपने जीवन के द्वारा बांटते हैं।

पत्र- डॉ. हेमंत कुमार, भागलपुर, बिहार।
माँ की आँखों में दो बार ही आँसु आते हैं, एक तो लड़की घर छोड़े तब, और दूसरा बेटा मुँह मोड़े तब। माँ भगवान का दूसरा रुप है माँ की सेवा हमेशा करना चाहिए। माता दिवस मुबारक हो।
पत्र- डॉ. हेमंत कुमार, भागलपुर, बिहार।
"वॉइस ऑफ हार्ट"
कोई रिश्ता कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात नहीं करने से बेगाना नहीं होता
रिश्तों में दूरी तो आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलना नहीं होता है ।

पत्र- दीवान रफिकुल इस्लाम, बांग्लादेश स्थित नुआगाँव पतालिर मोंड़, नुआगाँव से फ्रेंडस रेडियो क्लब के अध्यक्ष।
प्रिय साहब,
मैं आपका एक श्रोता हूँ। मैं समान रुप से आपके प्रोग्राम इंटरनेट और शॉर्ट वेब में सुनता हूँ। आपका प्रसारण सूचना का एक उत्तम श्रोत है। आपने अपने आप को सर्वोत्कृष्ट प्रसारकों की गिनती में शामिल कर लिया है। आप सभी को कोटिशः धन्यवाद। आपके मेहनत, समय और प्रयास काफी सराहनीय है। यदि मेरा रेसेप्शन रिर्पोट सही हो तो कृपया कार्ड, कोटपिन और चाभी रिंग भेजें।

पत्र- विद्यनंद राम दयाल
आदरणीय फादर जी, येसु के नाम में आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार नया साल २०१३ का सुंदर कलेंडर और जनवरी २०१३ की वैटिकन भारती पत्रिका मिली इस केलिए हार्दिक धन्यवाद।
पत्र - अमीत राय, उतरप्रदेश स्थित लखनऊ।

मै वेटिकन रेडियो की अग्रेजी व हिन्दी का पुराणा श्रोता हूँ आपके सभी प्रोग्राम अच्छे लगते है आपकी पत्रिका क्या अब तैयार है तो भेजे

पत्र- दीपक कुमार दास, बिहार स्थित मुज्जफरपुर के अपोलो रेडियो लिसर्न्स क्लब ढ़ोली सकरा। आदरणीय संचालक जी, प्रभु येसु क नाम में नमस्कार। फा. फेदरिको ने कहा था कि संगीत विभिन्न राष्ट्रों और धर्मों की क्षमताओं को एक मंच पर ला सकता ताकि वे शाँति के प्रचारक बन सकें। हम श्रोता वाटिकन रेडियो के भक्ति संगीत को दिल से पसंद करते हैं। कृपया हमारे क्लब को पत्रिका भेजने की कृपा करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.