2013-03-17 11:55:38

वाटिकन सिटीः वाटिकन के सन्त अन्ना गिरजाघर में सन्त पापा ने अर्पित किया ख्रीस्तयाग


वाटिकन सिटी, 17 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त अन्ना गिरजाघर में रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया।
ख्रीस्तयाग के अवसर पर रविवार के लिये निर्धारित सुसमाचार पर चिन्तन करते हुए सन्त पापा ने कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त करूणा के सागर हैं तथा लोगों द्वारा उनके समक्ष लाई गई पापिनी स्त्री को दण्डित करने के बजाय वे उसपर दया दिखाते हैं ताकि उसका मनपरिवर्तन हो तथा वह पश्चाताप कर भविष्य में फिर कभी पाप न करने का प्रण करे।
सन्त पापा ने कहा कि लोग प्रभु येसु को सुनना तो चाहते थे किन्तु उनके वचनों पर अमल नहीं करना चाहते थे। इसके विपरीत वे पापी स्त्री को मूसा की संहिता के अनुसार दण्डित करना चाहते थे तथा इसमें येसु की सहमति भी प्राप्त करना चाहते थे।
सन्त पापा ने कहा कि हम लोग स्त्री पर दोषारोपण करने वाले लोगों से भिन्न नहीं हैं, उन्होंने कहा, "मैं सोचता हूँ कि हम लोग भी ऐसे ही हैं जो एक ओर तो येसु को सुनना चाहते हैं और साथ ही दूसरी ओर अन्यों को मारना पसन्द करते हैं, अन्यों का खण्डन करना चाहते हैं। येसु का सन्देश है दया और करूणा। मैं विनम्रता पूर्वक कहता हूँ कि येसु का यह सन्देश अत्यधिक प्रभावशाली है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.