2013-03-15 20:42:45

पोप के प्रति आज्ञाकारी, कलीसिया की सेवा को तत्पर


रोम, शुक्रवार, 15 मार्च, 2013 (सेदोक) सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया को वर्षों से अपनी सेवाये देनेवाले शक्तिशाली धर्मसंघ येसु समाजी या जेस्विटों के सर्वोच्च अधिकारी सुपीरियर जेनरल अदोल्फो निकोलास ने पूरे समाज की ओर से ईश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए प्रथम जेस्विट संत पापा फ्रांसिस को बधाइयाँ दी है।
सुपीरियर जेनरल फादर निकोलास ने कहा, "कार्डिनल जोर्ज मारियो बेरगोलियो का संत पापा के पद पर आसीन होने से कलीसिया के लिये आशा का द्वार खुल गया है।
विश्व के तमाम येसु संघी हमारे भाई नये संत पापा की उदारता के लिये ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनका मार्गदर्शन करे ताकि ऐसे गंभीर समय में वे सम्पूर्ण कलीसिया के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी संभाल सके।"

फादर जेनरल ने कहा, "जिस संत ‘फ्रांसिस’ को उन्होंने अपना आर्दश माना है यह इस बात को इंगित करता है कि संत पापा में ग़रीबों के प्रति स्नेह, आम लोगों के साथ उनकी निकटता और कलीसिया का नवीनीकरण के प्रति समर्पित हैँ।"

उन्होंने कहा, "संत पापा बनने के पहले ही आमदर्शन में पोप फ्रांसिस ने ईश्वरीय प्रजा के समक्ष अपनी नम्रता, सादगी और अपने गहरे प्रेरितिक एवं आध्यात्मिक गहराई का साक्ष्य दिया है।"

14 मार्च को प्रेषित अपने पत्र में जेस्विट फादर जेनरल निकोलास ने कहा, "येसु समाज की सबसे बड़ी विशेषता रही है कि यह एक समुदाय रूप में संत पापा के साथ प्रेममय सेवा से जुड़ी होती है।(कोम्पलिमेन्टरी नोर्मस, न.2,2) इस तरह हम कलीसिया की खुशी में पूरी तरह सहभागी होते हैं और येसु की दाखबारी में संत पापा द्वारा कहीं भी भेजे जाने के लिये उपलब्ध रहने की आज्ञाकारिता के विशेष मन्नत को दुहराते हैं।" (जेनरल कोग्रेगेशन, 35, डिक्री,1 न.17)








All the contents on this site are copyrighted ©.