2013-03-15 09:45:29

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने दूरभाष में संदेश प्रेषित कर नये संत पापा फ्रांसिस को बधाईयाँ दीं


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 14मार्च2013( सेदोक): अर्जेंटीना के राष्ट्रपति क्रीस्टिना फेर्नांडेज दी किर्चनेर ने दूरभाष में संदेश प्रेषित कर नये संत पापा फ्रांसिस को बधाईयाँ दीं हैं। उन्होंने टेलेग्राम में कहा
"परम पूज्य संत पापा फ्रांसिस,
अर्जेंटीना सरकार एवं अर्जेंटीना वासियों की ओर से विश्वव्यापी कलीसिया के सर्वोच्च नियुक्त होने के लिए बधाईयाँ।

हमारी आशा है कि सर्वोच्च गड़ेरिये रुप में कलीसिया के मार्गदर्शन एवं संचालन की ज़िम्मेदारी लेते हुए आप न्याय, एकता, भाईचारा एवं मानवता की शांति के लिए कार्य करेंगे।"
विदित हो कि कार्डिनल जार्ज मारियो बेर्गोलीयो काथलिक कलीसिया के 266वें संत पापा चुने गये हैं जो संत पापा फ्रांसिस प्रथम रुप में जाने जायेंगे। वे बेनोस अयरेस महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष थे। 76 वर्षीय नये सन्त पापा फ्राँसिस प्रथम लातीनी अमरीकी राष्ट्र आर्जेनटीना से बनने वाले प्रथम सन्त पापा हैं, उन्हें प्रथम जेस्वीट पोप होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है।









All the contents on this site are copyrighted ©.