2013-03-13 12:23:00

वाटिकन सिटीः पहले और दूसरे मतदान सत्र के बाद काला धुँआ


वाटिकन सिटी, 13 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के सिस्टीन प्रार्थनालय में जारी कॉनक्लेव यानि कार्डिनलमण्डल की सभा के पहले दिन के मतदान सत्र एवं दूसरे दिन के पहले सत्र के बाद भी भावी सन्त पापा का चुनाव नहीं हो पाया। इसका संकेत, मंगलवार को सन्ध्या सात बजकर 41 मिनट पर तथा बुधवार को 11.44 मिनट पर, सिस्टीन प्रार्थनालय की चिमनी से निकले काले धुएँ ने दिया।
वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, मंगलवार को, बारिश और कड़ाके की ठंड को चुनौती देते हुए रोम के नागरिक, तीर्थयात्री तथा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से, काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्षीय चुनाव के साक्षी बनने हेतु रोम पहुँचे हज़ारों पर्यटक सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र हुए।
रोम समयानुसार सन्ध्या 7.41 मिनट पर पहली बार चिमनी से काला धुँआ दिखाई दिया जिसने इस बात का संकेत दिया कि अब तक कलीसिया के परमाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया था।
कलीसियाई परमाध्यक्ष नियुक्त होने के लिये दो तिहाई मतों की ज़रूरत है। 115 मतदाता कार्डिनल हैं इसका अर्थ हुआ कि सन्त पापा नियुक्त हेने के लिये 77 मतों की ज़रूरत है। जब तक किसी कार्डिनल को दो तिहाई मत प्राप्त नहीं हो जाते तब तक मतदान प्रक्रिया हेतु कॉनक्लेव यानि कार्डिनलमण्डलीय सभा जारी रहेगी।
मतदान के लिये प्रतिदिन दो प्रातः कालीन सत्र और दो सन्ध्याकालीन सत्र निर्धारित किये गये हैं। हालांकि, सिस्टीन प्रार्थनालय की चिमनी से धुँआ एक बार प्रातःकालीन सभा के बाद और एक बार सन्ध्या कालीन सत्र के बाद ही दिखाई देगा। यदि तीसरे दिन के अन्त तक भी परमाध्यक्ष का चुनाव नहीं होता है तो मतदाता कार्डिनल एक दिन प्रार्थना मनन चिन्तन एवं विश्राम के लिये अवकाश पर रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.