2013-03-12 12:23:07

वाटिकन सिटीः सन्त पापा के चुनाव हेतु कॉनक्लेव शुरु


वाटिकन सिटी, 12 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन में, मंगलवार, 12 मार्च को, नये सन्त पापा के चुनाव हेतु कॉनक्लेव यानि कार्डिनलमण्डलीय सभा शुरु हो गई है। 115 कार्डिनल अस्सी वर्ष की आयु से कम उम्र वाले होने के कारण कॉनक्लेव में भाग ले रहे हैं। इनमें पाँच भारत के हैं: मुम्बई के कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस, केरल के कार्डिनल जॉर्ज आलेनचेरी एवं कार्डिनल बेज़िलियोस मार क्लेमिस, राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर टोप्पो तथा कार्डिनल आयवन डायस।
कॉनक्लेव की अवधि के दौरान सभी 115 कार्डिनल, वाटिकन स्थित, सन्त मर्था प्रेरितिक आवास में निवास करेंगे तथा चुनाव सत्रों के लिये, वाटिकन म्यूज़ियम के एक छोर स्थित, सिस्टीन प्रार्थनालय जायेंगे। कॉनक्लेव के दौरान कार्डिनल बाहरी विश्व से कटे रहेंगे। यहाँ तक कि उनके कमरों में टेलेविज़न, इन्टरनेट, सेलफोन आदि नहीं होंगे।
कॉनक्लेव की कार्यसूची के अनुसार मंगलवार को रोम समयानुसार प्रातः दस बजे, "प्रो इलीजेन्दो रोमानो पोन्तेफीचे" यानि "रोमी परमाध्यक्ष के चुनाव के लिये", सभी कार्डिनलों ने सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, कार्डिनलमण्डल के सांकाय अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो की अध्यक्षता में, ख्रीस्तयाग अर्पित किया। अपरान्ह साढ़े चार बजे समस्त कार्डिनल, एक शोभायात्रा में पौलीन प्रार्थनालय से सिस्टीन प्रार्थनालय तक प्रशस्ति गीत गाते हुए जायेंगे। सिस्टीन प्रार्थनालय पहुँचने पर केवल मतदाता कार्डिनल अन्दर प्रवेश करेंगे तथा "एक्सट्रा ओमनेस" यानि "सब बाहर" शब्दों का उच्चार कर दरवाज़ा बन्द कर दिया जायेगा।
रोम समयानुसार सन्ध्या पाँच बजे, आधिकारिक रूप से, भावी सन्त पापा की चुनाव प्रक्रिया यानि कॉनक्लेव विधिवत् शुरु हो जायेगी। प्रार्थना और मनन चिन्तन के उपरान्त ऐसा सम्भव है कि मंगलवार को, सन्ध्या सात बजे से आठ बजे तक, पहली मतदान प्रक्रिया आरम्भ हो जाये।
काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की नियुक्ति के लिये दो तिहाई मतों की ज़रूरत है अर्थात् 77 मत पड़ने पर ही नये सन्त पापा का चुनाव हो सकेगा। मतदान के उपरान्त मत पत्रों को जला दिया जाता है। इसके लिये सिस्टीन प्रार्थनालय में एक विशेष चिमनी की व्यवस्था है जिसपर कॉनक्लेव के दौरान विश्व की दृष्टि लगी रहती है इसलिये कि इससे निकलने वाला श्वेत धुँआ ही नये सन्त पापा की नियुक्ति का संकेत देता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.