2013-03-12 12:28:57

चैनईः तमिलों का समर्थन करनेवाले लोयोला विद्यार्थी हुए गिरफ्तार


चैनई, 12 मार्च सन् 2013 (ऊका समाचर): तमिल नाड की पुलिस ने चैनई में लोयोला कॉलेज के आठ विद्यार्थियों को इसलिये गिरफ्तार कर लिया है कि वे श्री लंका के तमिलों के पक्ष में भूख हड़ताल पर थे।
श्री लंका में तमिलों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिये लोयोला कॉलेज के विद्यार्थियों ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी थी।
रविवार रात्रि को लगभग 300 पुलिसकर्मी कोयमबेडू अनशन स्थल पर पहुँचे तथा उन्होंने वहाँ से विद्यार्थियों को हटा दिया। पुलिस के साथ कहासुनी में आठ विद्यार्थियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
लोयोला कॉलेज के विद्यार्थियों के अध्यक्ष जो ब्रिटो ने कहा कि उनके विरोध का कारण श्री लंका के तमिलों की समस्याओं को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत सरकार श्री लंका की सेना द्वारा किये गये युद्ध अपराधों की जाँच के लिये दबाव डाले।









All the contents on this site are copyrighted ©.