2013-03-11 15:01:55

कॉनक्लेव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा


वाटिकन सिटी, सोमवार 11मार्च 2013 (सीएनए):वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर लोमबारदी ने कहा कि कार्डिनल मंडल के भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित करने के बाद नये संत पापा के चुनाव प्रक्रिया का अन्तिम चरण मंगलवार 12 मार्च को शुरु होनवाले कॉनक्लेव के साथ आरंभ हो जायेगा।

कार्डिनल वाटिकन स्थित संत मार्था हाउस चले जायेंगे जहाँ वे पूरे कॉनक्लेव के दौरान निवास करेंगे। संध्या 5 बजे कार्डिनल पौलिन चैपल होते हुए सिस्टीन चैपल जायेंगे जहाँ सान्ध्य प्रार्थना करेंगे और वे पहली बार मतदान देंगे।

मंगलवार को पहली वार चिमनी से धूआं का शाम करीब 7 बजे देखा जा सकेगा।
अगर संत पापा का चुनाव नहीं हो पाता है तो वे दूसरे दिन पुनः 8 बज कर 15 मिनट में पौलिन चैपल में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएंगे और 9 बजकर 30 मिनट में फिर मतदान होगा।

कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक दिन चार मतदान होंगे; दो सुबह और दो दोपहर में। सिस्टीन चैपल से लगी चिमनी से धूआं सुबह के प्रत्येक दो मतदान के बाद भेजा जायेगा।

हालांकि, यदि सुबह या शाम के पहले मतदान में नये संत पापा का चुनाव हो जाता है तो धूआं पहले भी देखा जा सकता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.