2013-03-09 17:13:37

कॉनक्लेव के लिये ‘रोम यूथ सेंटर’ अनवरत प्रार्थना करेगा


रोम, शनिवार, 9 मार्च, 2013 (सीएनए) रोम के विद्यार्थी और युवा अगले 12मार्च से आरंभ होने वाले कॉनक्लेव की सफलता के लिये 24 घंटों का अनवरत यूखरिस्तीय ‘अडोरेशन’ या आराधना करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए ‘रोम यूथ सेंटर’ सान लोरेन्जो के चैपलिन फादर फाबियन लैमबर्ट ने कहा, "जिस तरह प्रेरित कुँवारी माता मरियम के साथ एक होकर पेन्तेकोस्त के लिये प्रार्थना किया, कार्डिनलगण भी पवित्र आत्मा के सम्मुख प्रस्तुत कर दिया है। हम भी चाहते हैं कि उनके साथ मिलकर कॉनक्लेव की सफलता के लिये प्रार्थना करें।"

फादर फाबियन ने रोम यूथ सेंटर द्वारा किये जाने वाली यूखरिस्तीय आराधना की घोषणा उस समय की जब वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदेरिको लोमबारदी ने 8 मार्च वृहस्पतिवार सान्ध्य कॉनक्लेव के आरंभ होने की घोषणा की।

मालूम हो की काथलिक कलीसिया के 266वें संत पापा चुनाव के लिये कॉनक्लेव (कार्डिनलमण्डल की गुप्त निर्वाचिका सभा) मार्च मंगलवार की घोषणा की गयी है।

फादर ने जानकारी दी कि कॉनक्लेव का आरंभ 12 मार्च मंगलवार को स्थानीय समय 11 बजे प्रातः की जायेगी। प्रार्थना कार्यक्रम में 15 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर तक रोजरीमाला शोभा योत्रा निकाले जाना भी शामिल है।

रोजरी के बाद संत पेत्रुस महागिरजाघर मे यूखरिस्तीय बलिदान सम्पन्न होगा जिसके मुख्य अनुष्ठाता इटली के लाक्विला के सहायक धर्माध्यक्ष जियोवन्नी देरकोले होंगे।

विदित हो कि ‘चेन्तरो सान लोरेन्जो’ (संत लोरेन्जो केन्द्र) की स्थापना धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन् 1983 ईस्वी में की थी। सान लोरेन्जो युवाओं के लिये अन्तराष्ट्रीय प्रार्थना का केन्द्र है। युवा वहाँ प्रार्थना करने जाते और आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित होते हैं।
मालूम हो कि विश्व युवा दिवस का पवित्र क्रूस भी इसी युवा प्रार्थना केन्द्र में रखा जाता है।











All the contents on this site are copyrighted ©.