2013-03-09 17:12:37

कार्डिनल मंडली ने तय किया कॉनक्लेव की तिथि 12 मार्च


वाटिकन सिटी, शनिवार 9 मार्च 2013 ( सी.एन.ए): वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरीको लोमबारदी ने 8 मार्च को संवाददाताओं को बताया "कार्डिनल मंडली की 8वीं आम सभा ने यह निर्णय किया कि कॉनक्लेव 12मार्च 2013, मंगलवार से शुरु होगा।"

कॉनक्लेव का निर्णय पाँच दिनों की सभा में कार्डिनल मंडली की आठवीं बैठक के अन्त में मतदान द्वारा निश्चित किया गया।

फादर लोमबारदी ने अपने वक्तव्य का स्पष्ट करते हुए कहा 12 मार्च की प्रातः कार्डिनलगण संत पेत्रुस महागिरजाघर में एक ख्रीस्तयाग सम्पन्न करेंगे और "दोपहर को वे कॉनक्लेव में प्रवेश करेंगे।"

वियेतनाम के कार्डिनल जीन बपतिस्ते फाम मीन मान वृहस्पतिवार दोपहर को रोम पहुँच गये हैं। इसके साथ ही कॉनक्लेव में भाग लेने वाले कार्डिनलों की संख्या अब पूर्ण हो गयी है।

मालूम हो सन् 2005 में 115 कार्डिनलों ने कॉनक्लेव में भाग लेकर संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के चुनाव किया था, जो अभी के कॉनक्लेव की संख्या के बराबर है।

एक नये संत पापा के चुनाव के लिए कार्डिनल मंडली को दो तिहाई मत की आवश्यकता है अर्थात् सिस्टीन चैपल की चिमनी से तब सफेद धुआँ दिखाई देगा जब एक उम्मीदवार के लिए 77 मत प्राप्त होंगे।

वृहस्पतिवार को सिस्टीन चैपल में प्रवेश करने के पश्चात् कार्डिनल मंडली अगुस्टीनियन धर्मसंघ के सदस्य कार्डिनल प्रोस्पेरो ग्रेक द्वारा कलीसिया की समस्या पर एक चिंतन सुनेंगे, जो संत पापा के प्रमुख कर्त्तव्य और सार्वर्भौमिक कलीसिया के हितार्थ उसके लागू करने की आवश्यकता पर आधारित है।

87 वर्ष के कार्डिनल प्रोस्पेरो ग्रेक माल्टा में कार्यरत है पर 80 वर्ष से अधिक होने के कारण कॉनक्लेव में भाग नहीं लेंगे। अपने चिन्तन देने के बाद वे कॉनक्लेव सिस्टीन चैपल से बाहर हो जायेंगे।















All the contents on this site are copyrighted ©.