2013-03-08 12:51:38

वाटिकन सिटीः मतदान योग्य सभी कार्डिनल रोम पहुँचे किन्तु कॉनक्लेव की तिथि अनिश्चित्त


वाटिकन सिटी, 08 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने गुरुवार अपरान्ह अन्तरराष्ट्रीय प्रेस से बातचीत में सर्वप्रथम इस बात को स्पष्ट किया कि हालांकि मतदान योग्य सभी कार्डिनल रोम पहुँच चुके हैं तथापि, कॉनक्लेव अर्थात् भावी सन्त पापा के चुनाव की कोई तिथि निश्चित्त नहीं की गई है।

उन्होंने उन ख़बरों को भी निराधार बताया जिनमें कहा गया था कि आगामी सोमवार सन्ध्या पाँच बजे वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पण का आयोजन है जिससे कॉनक्लेव का उदघाटन किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भावी सन्त पापा की चुनाव प्रक्रिया से पूर्व यानि "सेदे वाकान्ते" के दौरान कोई भी काथलिक पुरोहित कलीसियाई परमाध्यक्षीय चुनाव प्रक्रिया के लिये प्रार्थना हेतु ख्रीस्तयाग अर्पित कर सकता है।

फादर लोमबारदी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः कालीन कार्डिनल मण्डलीय सभा में कुल मिलाकर 152 कार्डिनल शामिल हुए। गुरुवार सन्ध्या वियतनाम के कार्डिनल फाम के रोम आगमन के साथ ही सभी 115 मतदानयोग्य कार्डिनल रोम पहुँच गये हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की सभा में कार्डिनलमण्डल के सांकायाध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ने उस तार सन्देश का पाठ किया जो कार्डिनलमण्डल द्वारा राष्ट्रपति हुगो चावेज़ के देहान्त पर कार्डिनलों द्वारा वेनेज़ुएला प्रेषित किया जा रहा था।

फादर लोमबारदी ने बताया कि गुरुवार की सभाओं में कार्डिनलों के समक्ष वाटिकन राज्य एवं परमधर्मपीठ की वित्तीय अवस्था एवं प्रेरितिक सम्पत्ति का ब्योरा दिया गया। इसके अतिरिक्त, सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी कलीसिया के समर्पण, स्थानीय धर्माध्यक्षों के साथ सम्बन्ध, एकतावर्द्धक वार्ताएँ तथा निर्धनों के पक्ष में कलीसिया के कल्याणकारी समर्पण पर विचार विमर्श किया गया।

पत्रकारों को इस अवसर पर भावी सन्त पापा के चुनाव स्थल अर्थात् सिस्टीन प्रार्थनालय में किये जा रहे कार्यों पर एक विडियो फिल्म भी दिखाई गई।












All the contents on this site are copyrighted ©.