2013-03-07 15:12:42

कूरिया के विभिन्न विभागों में आपसी सम्पर्क और करीबी तालमेल की ज़रूरत


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 7 मार्च2013(न्यूज़. वीए): अमेरिका के गलवेस्टॉन – हारुस्टोन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल दानियेल डिनाल्डो ने कहा है कि रोमन कूरिया के विभिन्न विभाग एक-दूसरे के साथ मिल कर कार्य करें।

कार्डिनल ने उक्त बात उस समय कहीं जब उन्होंने मंगलवार 5 मार्च को कार्डिनलों की आमसभा के पश्चात वाटिकन रेडियो से बातें कीं। उन्होंने कहा कि भविष्य में रोमन कूरिया की सबसे बड़ी चुनौती है आपसी सम्पर्क, सहयोग और ताल-मेल से कार्य करना।

मालूम हो कार्डिनल डिनाल्डो अमेरिका के उन 11 कार्डिनलों में से एक है जो जो कॉनक्लेव में भाग ले रहे हैं और अगले संत पापा के चुनाव में मतदान करेंगे।


दानियेल डिनाल्डो ने नये संत पापा के लिए आवश्यक गुणों की भी चर्चा करते हुए कहा कि नये संत पापा को चाहिये कि वह सर्वप्रथम प्रभु येसु ख्रीस्त का आश्वस्त शिष्य हो, , एकता का स्रोत और कलीसिया की दिशा और दृष्टि हो और संत पेत्रुस सच्चा उत्तराधिकारी हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.