2013-03-06 12:12:29

वाटिकन सिटीः कार्डिनलमण्डल की सभा तैयारी हेतु सिस्टीन प्रार्थनालय जनता के लिये हुआ बन्द


वाटिकन सिटी, 06 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित विश्व विख्यात सिस्टीन प्रार्थनालय को, विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के भावी परमाध्यक्ष की नियुक्ति के लिये तैयार करने हेतु बन्द कर दिया गया है।
सामान्य रूप से सिस्टीन प्रार्थनालय वाटिकन म्यूजियम का दर्शन करनेवाले पर्यटकों के लिये खुला रहता है किन्तु भावी सन्त पापा के चुनाव हेतु होनेवाली कार्डिनलमण्डल की सभाओं के लिये इसे बन्द रखा जा रहा हैं।
मंगलवार को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया था कि सिस्टीन प्रार्थनालय में भावी सन्त पापा की चुनाव सभाएँ होंगी जिसके लिये प्रार्थनालय में काम शुरु हो गया है इसलिये यह अब जनता के लिए इसे बंद कर दिया है।
सन् 1455 ई. से भावी सन्त पापा के चुनाव के लिये कार्डिनलमण्डल सिस्टीन प्रार्थनालय में एकत्र होता रहा है।
सिस्टीन प्रार्थनालय का निर्माण सन्त पापा जूलियस द्वितीय ने करवाया था तथा 15 वीं शताब्दी में सन्त पापा सिस्कटुस चतुर्थ ने इसका जीर्णोंद्धार करवाया था इसलिये उन्हीं के नाम पर यह सिस्टीन प्रार्थनालय के नाम से विख्यात हो गया। इस प्रार्थनालय की दीवारों एवं छत पर विश्व विख्यात माईकिल आन्जेलो के रंगचित्र हैं जिनमें सृष्टि की रचना तथा न्याय के अन्तिम दिन के दृश्यों को बखूबी चित्रित किया गया है।
मंगलवार को फादर लोमबारदी ने यह भी बताया कि नये सन्त पापा की चुनाव प्रक्रिया पर ख़बरों के प्रकाशन हेतु विश्व के लगभग 6000 पत्रकार इस समय रोम पहुँच गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.