2013-03-06 12:15:26

मॉस्कोः प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने बेनेडिक्ट 16 वें को लिखा, "विश्वास के मुद्दे पर उनकी स्थिति" को सराहा


मॉस्को, 06 मार्च सन् 2013 (एशियान्यूज़): मॉस्को की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ की वेब साईट पर ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के नाम एक पत्र प्रकाशित कर रूसी ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने "विश्वास के मुद्दे पर उनकी स्थिति" की सराहना की है।
इस पत्र में प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग को विनम्रता का महान कृत्य निरूपित किया तथा आशा व्यक्त की कि काथलिक एवं ऑरथोडोक्स कलीसिया के बीच सम्बन्ध नये सन्त पापा के युग में भी रचनात्मक ढंग से विकसित होते रहेंगे।
उक्त पत्र में लिखा था, "आपके लिये अति विशिष्ट इन दिनों में, मैं आपके प्रति प्रभु ख्रीस्त में भ्रातृत्व भाव एवं सम्मान की अभिव्यक्ति करना चाहता हूँ। इतनी सादगी एवं विनम्रता के साथ आपने 11 फरवरी को जिस निर्णय की घोषणा की उसकी सजीव प्रतिक्रिया अनेक काथलिकों के हृदयों में हुई है।"
प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने आगे लिखा, "विश्वास तथा कलीसिया की परम्परा के प्रति समर्पण पर आपकी प्रतिबद्धता एवं बिना समझौतेवाली स्थिति हमारे लिये सदा प्रिय रही है। ऐसे युग में जब सबकुछ अनुमत है तथा नैतिक सापेक्षवाद की विचारधारा लोगों के जीवन से नैतिक मूल्यों को हटाने का प्रयास कर रही है आपने सुसमाचारी मूल्यों एवं मानव गरिमा की रक्षा हेतु अपनी आवाज़ बुलन्द की है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.