2013-03-06 12:16:49

काराकासः चावेज़ के निधन के बाद धर्माध्यक्षों ने एकता का किया आह्वान


काराकास, 06 मार्च सन् 2013 (काथलिक न्यूज़ एजेन्सी): वेनेज़ुएला राष्ट्रपति हुगो चावेज़ के निधन के बाद देश के काथलिक धर्माध्यक्षों ने शांति बनाये रखने तथा राष्ट्र के कल्याण के लिये एकता के सूत्र में बँधने का आह्वान किया है।
वेनेज़ुएला के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष हेसूस गोनज़ालेस दे ज़ाराते सालास ने कहा कि देश की भलाई के लिये सब मतभेदों को दूर कर इस समय एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चावेज़ की दुखद मृत्यु का सामना करने के लिये एकता नितान्त आवश्यक है।
ग्लोबोविज़न टेलेविज़न चैनल से उन्होंने कहा "इस क्षण हम अपनी हार्दिक भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए एकता का आह्वान करते हैं।" उन्होंने कहा कि मृत्यु जीवन का अन्त नहीं है, मृत्यु पिता ईश्वर तक जाने तथा अनन्त सुख में विपुल जीवन प्राप्त करने का मार्ग हैं।
मंगलवार पाँच मार्च को उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने घोषित किया था कि 58 वर्षीय वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति हुगो चावेज़ का काराकास के अस्पताल में देहान्त हो गया था। विगत दो वर्षों से वे कैंसर से ग्रस्त थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.