2013-03-05 11:26:08

मुम्बईः मुम्बई में माऊन्ट मेरीज़ चर्च की भूमि हड़पने का प्रयास


मुम्बई, 05 मार्च सन् 2013 (एशियान्यूज़): मुम्बई के बान्द्रा उपनगर स्थित माऊन्ट मेरीज़ गिरजाघर की भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। यह गिरजाघर भारत का एक विख्यात मरियम तीर्थ है जहाँ प्रतिदिन हज़ारों तीर्थयात्री श्रद्धा अर्पित करने आते हैं।
एशियान्यूज़ के अनुसार, दो सप्ताहों पूर्व रॉबिन गोनज़ाल्वेज़ नामक एक व्यक्ति गिरजाघर के प्राँगण में घुस आया तथा दावा करने लगा कि गिरजाघर के उत्तरी छोर की भूमि उसकी है। अपने दावे को पुष्ट करते हुए उसने गिरजाघर की भूमि पर गृह-निर्माण सामग्री, एक वाहन और दो सुरक्षा गार्डों को भी तैनात कर दिया।
माऊन्ट मेरीज़ मरियम तीर्थ के गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर नेरेयुस रॉडरिग्ज़्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की। पुलिस की मदद से दो सुरक्षा गार्ड़ों को तो हटा दिया गया किन्तु वाहन एवं गृह-निर्माण सामग्री अभी भी वहीं पड़ी है।
एशियान्यूज़ को फादर रॉडरिग्ज़्स ने बताया कि "कलीसिया ने माऊन्ट मेरीज़ गिरजाघर के उत्तरी छोर की भूमि 40 वर्षों पूर्व ख़रीदी थी। यह वह जगह है जहाँ सभी धर्मों एवं जातियों के तीर्थयात्री प्रार्थना के बाद विश्राम के लिये आते हैं।" उन्होंने बताया कि विगत एक सौ सालों से माऊन्ट मेरीज़ तीर्थ पर विभिन्न धर्मों, जातियों एवं समुदायों के लोग मिन्नतें मांगने आते तथा श्रद्धा अर्पित करते हैं।
उन्होंने बताया कि माऊन्ट मेरीज़ तीर्थ की चौथी इमारत जहाँ पर वर्तमान गिरजाघर स्थित है सन् 1904 ई. में, मरियम के निष्कंलक गर्भागमन के धर्मसिद्धान्त की घोषणा की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में निर्मित की गई थी। हालांकि, उन्होंने बताया कि तीर्थस्थल की, सबसे पहली इमारत सन् 1570 ई. में निर्मित की गई थी।
सन् 1954 ई. में सन्त पापा पियुस 12 वें ने माऊन्ट मेरीज़ गिरजाघर को माईनर बेसिलिका घोषित किया था। सन् 1964 में सन्त पापा पौल षष्टम ने तथा सन् 1986 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने भी, अपनी भारत यात्राओं के दौरान, माऊन्ट मेरीज़ बेसिलिका की भेंट की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.