2013-03-05 11:24:14

काहिराः अल्पसंख्यक विरोधी हिंसा को समाप्त करने हेतु ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों ने काहिरा में किया प्रदर्शन


काहिरा, 05 मार्च सन् 2013 (एशियान्यूज़): मिस्र के काहिरा में, अल्पसंख्यक विरोधी हिंसा को समाप्त करने हेतु, रविवार को, हज़ारों ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायियों ने, एक साथ मिलकर, काहिरा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय सूचना केन्द्र के मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
अरब क्रान्ति में संलग्न युवाओं एवं ख्रीस्तीयों के अधिकारों की सुरक्षा के लिये गठित "मासपेरो युवा संगठन" ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सालाफिस्ट्स रूढ़िवादियों की कड़ी निन्दा की। इस रूढ़िवादी दल ने जनवरी माह से अब तक चार विभिन्न स्थलों पर ख्रीस्तीयों पर आक्रमण किया है।
आक्रमण के दौरान गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय आवासों को आग के हवाले कर दिया गया था। ये आक्रमण शुब्रा आल खैमा, सारसेना, बानी सुएफ तथा कोम ओम्बो प्रान्तों में किये गये थे।
कार्यकर्त्ताओं ने मिस्र की मुसलिम बन्धुत्व नियंत्रित सरकार को हमलों के लिये ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार की निष्क्रियता के कारण ही स्थानीय चरमपंथी मुसलमान दल "ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा एवं घृणा" को फैलाते हैं। उन्होंने सालाफिस्ट्स चरमपंथी दल पर लोगों पर हमले करने तथा उनकी सम्पत्ति लूटने का भी आरोप लगाया ।








All the contents on this site are copyrighted ©.