2013-03-04 14:21:22

सिस्टीन चैपल अभी भी आमदर्शन के लिए खुला


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 मार्च 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी): वाटिकन स्थित सिस्टीन गिरजाघर अब भी लोगों के लिए खुला रखा गया है और यह अगली घोषणा तक खुला रहेगा।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक जेस्विट फादर फेदेरीको लोमबारदी ने शनिवार दोपहर को संवाददाताओं को इस बात की जानकारी देते हुए कहा," अगले सोमवार को कोनक्लेव में भाग लेने वाली कार्डिनल मंडली की प्रथम आम सभा सम्पन्न होगी।"
फादर फेदेरीको लोमबारदी कहा, सिस्टीन चैपल को कोनक्लेव की तैयारी हेतु अभी तक बंद नहीं किया गया है और यह जबतक खुला रहेगा जबतक कार्डिनल मंडली की आम सभा से कोई निर्देश प्राप्त न हो।
उन्होंने यह भी बताया कि संत पेत्रुस बसिलिका में नये संत पापा के चुनाव के लिए प्रत्येक दिन पवित्र मिस्सा के पूर्व विशेष प्रार्थना की जा रही है तथा धर्मबहनों का एक मनन-प्रार्थना दल भी मेक्सिको से वाटिकन सिटी पहुँच चुका है।
वाटिकन प्रवक्ता ने यह भी सलाह दी है कि "रोमन ट्रिपटेकःमेडीटेशन" तथा धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा रचित कविता "माइकेल अंजेलोस लास्ट जज्मेंट" का भी पाठ किया जाये जिसकी प्रकाशना सन् 2003 ईस्वी में हुई थी और कार्डिनल जोसेफ रतजिंगर (एमेरितुस पोप बेनेदिक्त सोलहवें) ने इसकी प्रस्तावना लिखी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.