2013-03-04 14:28:50

संत पापा का चुनाव बड़ी ज़िम्मेदारी


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 मार्च, 2013 (न्यूज़.वीए) पिछले संत पापा चुनाव में भाग लेनेवाले मेक्सिको के कार्डिनल हवियेर लोज़ानो बरागन ने कहा है,"संत पापा का चुनाव करना एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है। नये संत पापा चुनने का अनुभव एक सुन्दर अनुभव है पर वांछनीय नहीं।

कार्डिनल ने उक्त बात उस समय कही जब कैथोलिक न्यूज़ एजेन्सी ने उनका साक्षात्कार लिया और संत पापा चुनाव के बारे में उनके अनुभव की जानकारी ली।

कार्डिनल बरागन ने कहा, "नये संत पापा का चुनाव करने के अर्थ है ईश्वर के सम्मुख उत्तरदायी बनना और दुनिया के प्रति उत्तरदायी होना। इसके साथ एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो विश्व के 1.2 अरब काथलिकों को संगठित कर एकता के सूत्र में बाँधे जो एक आसान कार्य नहीं है।"

80 वर्षीय कार्डिनल लोज़ानो ने कहा, "संत पापा के चुनाव के समय सब कार्डिनल पवित्र आत्मा के साधन बन जाते हैं इसीलिये उनका दायित्व अति महत्वपूर्ण हो जाता है।"

स्वास्थ्य सेवा के लिये लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष रहे और 32 सालों से ससम्मान सेवामुक्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के करीब रहे कार्डिनल लोज़ानो ने कहा कि सन् 2005 के कोनक्लेव में कार्डिनल रत्सिंगर को पवित्र आत्मा की शक्ति से संत पापा बनाने का निर्णय उचित था।

उन्होंने एमेरितुस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के बारे में कहा कि वे आज की दुनिया को अच्छी तरह से जानते थे और भविष्य के मार्गदर्शक थे तथा उनका पदत्याग उनकी ईमानदारी का महान् उदाहरण है।










All the contents on this site are copyrighted ©.