2013-03-02 15:41:23

अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा में पूर्व पोप के लिये प्रार्थना


जकार्ता, शनिवार, 2मार्च, 2013(एशियान्यूज़) इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ईसाई और मुस्लिम नेताओं ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसकी विषयवस्तु थी "प्रांत में शांति और न्याय"।
सभा के अन्त में ईसाई और मुस्लिम नेताओं ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "हम नैतिक रूप से सचेत है और चाहते हैं कि लोगों को यह बतायें कि धर्म का दायित्व है कि वह लोगों को मदद दे ताकि वे अपने विश्वास के अनुसार जी सकें। धर्म कभी भी किसी के लिये छल-कपट का साधन न बने, न ही किसी पर आक्रमण करने या हिंसा का बहाना बने।"

27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित सभा में कोन्फेरेन्स ऑफ़ इस्लमिक स्कोलर्स, स्थानीय धर्माध्यक्ष, क्रिश्चियन कॉन्फेरेन्स ऑफ़ एशिया और फेडेरेशन ऑफ एशियन बिशप्स के अलावा विश्व के 16 विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

सभा में अन्य बातों के अलावा भ्रष्टाचार और प्रवासी समस्या आदि विषयों पर भी विचार हुए।

पापुआ प्रांत के तिमिका के धर्माध्यक्ष जोन सकलिल ने उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पूर्व संत पापा बेनेदिक्त और काथलिक कलीसिया के नये अध्यक्ष, संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के चुनाव की सफतता के लिये प्रार्थना करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.