2013-02-28 18:45:28

वाटिकन सिटीः सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पहुँचे कास्टेल गोन्दोल्फो, आशीर्वाद दिया, विदा ली


वाटिकन सिटी, 28 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): 28 फरवरी सन् 2013, रोम समयानुसार सन्ध्या पाँच बजकर पाँच मिनट पर, विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के जगतगुरु एवं परमाध्यक्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने परमाध्यक्षीय काल के अन्तिम दिन, वाटिकन से कास्टेल गोन्दोल्फो के लिये रवाना हुए। वाटिकन तथा रोम के गिरजाघरों ने घण्टे बजाकर उन्हें विदा किया।
उधर, रोम शहर के परिसर स्थित कास्टेल गोन्दोल्फो में स्थानीय समयानुसार ठीक पाँच बजकर 26 मिनट पर कास्टेल गोन्दोल्फो के गिरजाघरों में बजाये गये घण्टों की ध्वनि ने सन्त पापा के हेलीकॉप्टर के आने का ऐलान किया। अपरान्ह तीन बजे से ही हज़ारों तीर्थयात्री सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के अन्तिम दर्शन हेतु प्रेरितिक प्रासाद के इर्द गिर्द एकत्र थे जिन्होंने सन्त पापा के आते ही जयनारों से उनका हार्दिक स्वागत किया। एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहाः
"प्रिय मित्रो,
हृदय की अतल गहराई से धन्यवाद। सृष्टि के सौन्दर्य से घिरे आप लोगों के साथ कुछ क्षण बिताते मैं प्रसन्न हूँ। आपकी सहानुभूति, आपकी मैत्री एवं आपके प्यार के लिये धन्यवाद। आप जानते हैं कि यह दिन मेरे लिये अन्य दिनों से अलग है। मैं अब कलीसिया का परमाध्यक्ष नहीं रहा, आज रात आठ बजे तक परमाध्यक्ष हूँ उसके बाद नहीं। मैं केवल एक साधारण तीर्थयात्री हूँ जो इस धरती पर अपनी तीर्थयात्रा का अन्तिम पड़ाव शुरु कर रहा है। परन्तु मैं अब भी अपने सारे हृदय से, सारे प्रेम से, अपनी प्रार्थनाओं एवं अपने चिन्तनों द्वारा जनकल्याण और कलीसिया के कल्याण तथा मानवजाति के कल्याण के लिये काम करना चाहता हूँ। इस उद्यम में आपकी सहानुभूति मुझे समर्थन देती है। कलीसिया और विश्व की भलाई के लिये हम सब एकसाथ मिलकर आगे बढ़ते रहें। धन्यवाद।"
तदोपरान्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सबको अपनी आशीष दी और कहा "धन्यवाद, शुभ रात्रि, धनय्वाद आप सबको।"








All the contents on this site are copyrighted ©.