2013-02-27 11:23:17

वाटिकन सिटीः 28 फरवरी के बाद बेनेडिक्ट 16 वें कहलायेंगे "रोमन पोनटिफ एमेरीतुस", वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 27 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को, वाटिकन में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में बताया कि 28 फरवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग के बाद भी वे बेनेडिक्ट 16 वें का "सन्त पापा" शीर्षक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें "पोप एमेरितुस" अर्थात् सेवामुक्त सन्त पापा या "रोमन पोनटिफ एमेरितुस" अर्थात् "सेवामुक्त रोमी परमाध्यक्ष" शीर्षकों से सम्बोधित किया जा सकेगा।
स्मरण रहे कि सन् 2005 से सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष पद पर रहे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें 28 फरवरी को, रोम समयानुसार सन्ध्या आठ बजे परमाध्यक्षीय पद त्याग रहे हैं। सन्त पापा के पदत्याग की घटना अपने आप में एक असाधारण और विलक्षण घटना है इसलिये कि इससे पहले लगभग 600 वर्षों पूर्व ही किसी सन्त पापा ने अपना पदत्यागा था।
बेनेडिक्ट 16 वें के पहनावे आदि के बारे में फादर लोमबारदी ने बताया कि वे कन्धों पर डाले जानेवाले अंतरीप यानि केप के बिना साधारण सफेद परिधान पहनना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें परमाध्यक्षों द्वारा धारण किये जानेवाले लाल जूतों का भी परित्याग कर देंगे किन्तु मेक्सिको में, विगत वर्ष, उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किये गये भूरे लाल रंग के जूते, आरामदायक होने के कारण, पहनना जारी रखेंगे।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कलीसिया के परमाध्यक्ष द्वारा पहनी जानेवाली "मछुआरे की अंगूठी", सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के कार्यकाल के समाप्त होते ही नष्ट कर दी जायेगी इसलिये कि यह परमाध्यक्षीय प्रेरिताई से जुड़ी है। इसी प्रकार सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की सील भी नष्ट कर दी जायेगी।
अन्त में वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि वाटिकन तथा सन्त पापा की सुरक्षा में जुटे स्विज़ गार्ड्स की सेवा भी सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग के क्षण से समाप्त हो जायेगी क्योंकि उनकी सुरक्षा सेवा का प्राथमिक लक्ष्य सन्त पापा की सुरक्षा है। स्विज़ गार्ड्स की अनुपस्थिति में वाटिकन जेनडारमेरी यानि वाटिकन का सशस्त्र पुलिस बल, सुरक्षा सेवा सुनिश्चित्त करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.