2013-02-26 12:11:46

वाटिकन सिटीः गुड फ्रायडे पर पवित्र भूमि के लिये अनुदान की अपील


वाटिकन सिटी, 26 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति ने सम्पूर्ण विश्व के काथलिकों से आग्रह किया है कि वे गुड फ्रायडे के दिन गिरजाघरों में अनुदान देकर पवित्र भूमि की कलीसियाओं की मदद करें।
उक्त परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल लेयोनारदो सान्द्री द्वारा छः विभिन्न भाषाओं में जारी एक परिपत्र में स्मरण दिलाया गया कि पुण्य सप्ताह एवं पास्का महापर्व प्रभु ख्रीस्त की जन्म भूमि तथा उसमें निवास करनेवाले ख्रीस्तीयों की सहायता का सुअवसर है। इस पत्र में कहा गया, "पास्का महापर्व की पृष्ठभूमि में प्राचीन ख्रीस्तीयों की सहायता करना विश्वास की अभिव्यक्ति का उपयुक्त एवं अनुकूल समय है।"
परिपत्र में स्मरण दिलाया गया कि पवित्रभूमि में रहनेवाले लैटिन काथलिक समुदाय, मेलकाईट काथलिक, मारोनी रीति के काथलिक, सिरियाई काथलिक, आरमेनियाई काथलिक, कॉप्टिक काथलिक तथा खलदैई ख्रीस्तीय कठिनाईयों एवं विपरीत परिस्थितियों में भी उदारता के कार्यों द्वारा विश्वास का साक्ष्य देते रहे हैं। भौतिक पदार्थों के अभाव के साथ साथ ये समुदाय मानव प्रतिष्ठा एवं न्याय के लिये भी संघर्ष करते रहे हैं इसलिये इनकी मदद की जाना अनिवार्य है।
परिपत्र में विश्व के समस्त काथलिकों से अपील की गई है कि गुड़ फ्रायडे के दिन वे पवित्रभूमि की कलीसियाओं एवं ख्रीस्तीय समुदायों को ध्यान में रखकर गिरजाघरों में उदारतापूर्वक चन्दा दें। विगत कई वर्षों से गुड फ्रायडे के दिन गिरजाघरों में एकत्र किया जानेवाला चन्दा पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों को प्रेषित किया जाता रहा है।
ग़ौरतलब है कि इस समय विश्व के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी प्रभु येसु मसीह के दुखभोग एवं क्रूसमरण की याद में चालीसाकाल मना रहे हैं। पुण्य सप्ताह रविवार 24 मार्च को खजूर इतवार से शुरु होगा। 29 मार्च को गुड फ्रायडे यानि प्रभु येसु के दुखभोग पर मनन का दिन है तथा 31 मार्च को प्रभु के मुर्दों में से जी उठने के उपलक्ष्य में मनाया जानेवाला पास्का महापर्व है।









All the contents on this site are copyrighted ©.