2013-02-26 12:15:34

वाटिकन सिटीः कार्डिनल आयोग का कार्यविवरण केवल नये सन्त पापा को होगा उपलब्ध


वाटिकन सिटी, 26 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रेस कार्यालय ने सोमवार को एक वकतव्य प्रकाशित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के इस आदेश की प्रकाशना की कि वाटिलीक्स मामले में तीन कार्डिनलों वाले आयोग की जाँचपड़ताल का कार्यविवरण एवं परिणाम केवल भावी सन्त पापा को उपलब्ध हो सकेगा।
वकतव्य में बताया गया कि वाटिकन के विश्वसनीय दस्तावेज़ों के गबन पर जाँचपड़ताल करनेवाले उक्त आयोग के कार्डिनल जूलियन हेरान्स, कार्डिनल जोसफ टोमको तथा कार्डिनल सालवातोरो दे जोर्जी ने सोमवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।
वाटिकन के वकतव्य में कहा गया कि इस अवसर पर सन्त पापा ने कार्डिनलों के कार्यों के लिये उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जाँचपड़ताल के परिणामों पर सन्तोष व्यक्त किया। वकतव्य के अनुसार कार्डिनल आयोग की जाँचपड़ताल ने "सीमितताओं एवं मानवीय त्रुटियों के बावजूद प्रभु ख्रीस्त द्वारा रोम के परमाध्यक्ष के सिपुर्द किये गये मिशन की सफलता हेतु परमधर्मपीठ में उदारता, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ काम कर रहे लोगों एवं संस्थाओं को पहचानने में मदद प्रदान की है।"
आगे कहा गया, "सन्त पापा ने निर्णय लिया है कि कार्डिनल आयोग की जाँचपड़ताल की विषयवस्तु के बारे में केवल उन्हें पता है और भविष्य में केवल नये सन्त पापा को इस जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी और किसी को नहीं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.