2013-02-25 15:08:57

92वर्षीय कार्डिनल जूलियन रियेस की मृत्यु


वाटिकन सिटी, 25 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने बेलजियम के तोरनाई के धर्माध्यक्ष को एक पत्र प्रेषित कर कार्डिनल जूलियन रियेस की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, "कार्डिनल जूलियेन रियेस की मृत्यु की ख़बर पाकर मैं दुःखित होकर कार्डिनल के परिवार और उनके संबंधियों के प्रति अपनी हार्दिक सहानुभूति प्रकट करता हूँ। विश्वास के विशेषज्ञ और कलीसिया के ईमानदार सेवक को ईश्वर अनन्त जीवन का प्रकाश प्रदान करे।"

संत पापा ने कहा, "कार्डिनल रियेस को दुनिया धर्मों के इतिहास के क्षेत्र में उनकी शिक्षा और शोध के लिये याद करती रहेगी। कार्डिनल जुलियेस की हार्दिक इच्छा थी कि वे विश्वास के संबंध में अपने समकालीन विद्वानों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करे।"

उन्होंने कहा, "मैं कार्डिनल रियेस के परिजनों को अपना विशेष प्रेरितिक आशीर्वाद देता हूँ और उन सिस्टरस् ऑफ फैमिली एंड वर्क की धर्मबहनों को जिन्होंने उनकी सेवा की।"

ज्ञात हो कि 92 वर्षीय बेलजियन कार्डिनल डीकन जूलियेन रियेस की मृत्यु शनिवार 23 फरवरी को हो गयी थी।

कार्डिनल जूलियेन की मृत्यु से कुल कार्डिनलों की संख्या 208 रह गयी है जिनमें 118 संत पापा के चुनाव में मतदान कर पायेंगे और 90 को 80 की आयुसीमा पार कर लेने कारण इस मतदान से वंचित रहेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.