2013-02-23 15:34:14

बुधवार 27 फरवरी


Letter –विद्यानंद रामदयाल, सेंट पियेर मोरिशस।
आदरणीय फादर जी आप सभी को येसु के नाम में प्यार भरा नमस्कार। आज आप के कार्यक्रम में शैतान की कहानी काफी पसंद आयी।

Letter –विद्यानंद रामदयाल, सेंट पियेर मोरिशस।
संत पापा बेनेडिक्ट सोलवें के पद त्याग की घोषणा पूरे विश्वभर में आग की तरह फ़ैल गयी तथा उन्हें पूरी दुनिया से हज़ारों प्रतिक्रियाएं मिली । ईश्वर उनको दीर्घायु प्रदान करें यही हमारी कामना है।

Letter- बंगलादेश स्थित नाउगाँव के पातीर मोड़ से फ्रेंड्स रेडियो क्लब के अध्यक्ष दीवान रफिगुल इस्लाम साहब 12और 13 फरवरी के ई मेल में लिखते हैं –
प्रिय साहब,
आज मैं अपना फोटो भेज रहा हूँ। यदि मेरा प्राप्त रिर्पोट सही हो, तो मुझे कार्ड, कोटपिन, तथा वर्ष 2013 का दीवाल एवं टेबल कैलेंडर भेजें। वे अपने दूसरे पत्र में लिखते हैं- प्रिय साहब,
मैं आपके प्रोग्राम से अत्यन्त खुश हूँ तथा आपके दोनों कार्यकत्ताओं को पसंद करता हूँ, क्योंकि वे बड़ी सावधानी से अच्छी एवं जानकारीपूर्ण कार्यक्रम बनाते हैं। उनकी आवाज भी बहुत मीठी है। मेरी एक लिसर्न्स क्लब है "फ्रेन्डस रेडियो क्लब" जिसकी स्थापना मैंने 1अक्टूबर 1997 को की है, इसके कुल 150 सदस्य हैं। हमारी एक पुस्तकालय भी है जिसमें करीब 250 किताबें एवं 5 समाचार पत्र हैं। अतः आप किताब एवं पत्रिका आदि भेज सकते हैं।

Letter– बिहार स्थित भागलपुर से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार 12, 13 एवं 15 फरवरी को ई मेल भेजे हैं।

वे पहले ई मेल में लिखते हैं-
आदाब,
आज हर सांस रब की इबादात करेगी...
हर धड़कन आप की इनायत करेगी...
हम हर पल आप के लिए दुवा करेंगे।
और वे दुवाएँ आप की हिफाज़त करेगी।
ईश्वर आप को आशीष दे।

वे दूसरे ई मेल में लिखते हैं-
जय मसीह की! खुशी के साथ सूचित करना है कि मैं वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ। आप के द्वारा प्रसारित सभी प्रोग्राम अच्छे लगते हैं। 13 फरवरी को शाम की सभा में भक्ति गीत "प्रभु प्यार की सूली से मुझको बुला रहा है... " सुन कर आत्मिक शांन्ति हुई, धन्यवाद।

तथा तीसरे ई मेल में पुनः लिखते हैं-
नमस्कार! आप एवं आपके सभी श्रोताओं को सरस्वती पूजा मुबारक हो। ईश्वर आपको आशीष दे।








All the contents on this site are copyrighted ©.