2013-02-23 15:06:01

बुधवार 23 जनवरी


Letter- डा. हेमंत कुमार, गोराडीह, भगलपुर, बिहार।
ये वो चीजें हैं जो हमें मुफ्त में मिलते हैं मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है जब ये कहीं खो जाते हैं ... ईश्वर आपको आशीष दे। 5 जनवरी के ई मेल में उसने अपने नये ई मेल के पते की जानकारी दी है।

किसी पर भरोसा करो तो आखरी दम तक करो, नतीजा चाहे जो आये । अंत में या तो आप एक बहुत अच्छा दोस्त पावोगे या बहुत अच्छा सबक।

Letter -
मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, नुआगाँव पतालिर मोड़ नुआगाँव बांग्लादेश।
प्रिय साहब, मैं आपके रेडियो में विस्तृत टिप्पणी पसंद करता हूँ। मुझे उसे सुनने में खुशी होती है। मैंने अपने वेबसाइट का दौरा किया है। यह वास्तव में उत्कृष्ट है। आपके नागरिकों के लिए मेरी ओर से विशेष संदेश है- प्यारे भाईयों आप हर विरोधाभास में ससक्त बनें रहें। रेडियो के कर्मचारियों मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करें।
मैं आपके कार्यक्रम सुनने में बहुत ज्यादा आनंद लेता हूँ। आशा है यदि विवरण सही है तो मेरे पत्र प्राप्त करने पर उसकी पुष्टि में मुझे एक संक्षिप्त ई – मेल, कार्ड या पत्र भेजने का कष्ट करेंगे। मैं पूरे वर्ष 2013 में आपके नियमित कार्यक्रम सुनने और अपने रिपोर्ट भेजने के लिए तैयार हूँ। मैंने अपने रेडियो कमरे का आधुनिकीकरण किया है इसलिए मैं अब उम्मीद करता हूँ कि यह प्रयोग करने के लिए अधिक कुशल और आसान हो होगा। कृपया मेरे लिए 2013 का कैलेन्डर, डेयरी, कलम आदि भेजे।
Letter – चेनाराम बारूपाल, बाड़मेर, राजस्थान।
मैं वाटिकन रेडियो की दोनों सभाओं को नियमित सुन कर लाभ उठाता हूँ। विश्व के बारे में मुझे काफी जानकारी रेडियो वेटिकन से मिलती है रेडियो वेटिकन के सभी भाई बहनों को नववर्ष की हार्दिक बधाई व नया वर्ष वाटिकन रेडियो के श्रोताओं के लिए खुशियाँ लाए। आप मुझे केलेन्डर भेजे।








All the contents on this site are copyrighted ©.