2013-02-22 14:39:42

कार्डिनल डोलन पोप के लिये ने प्रार्थना का आह्वान किया


वाटिकन सिटी, 22 फरवरी 2013, (सी.एन.ए): न्यूयॉर्क के कार्डिनल तिमोथी डोलन ने अपने महाधर्मप्रांत में आह्वान किया है कि लोग 22 फरवरी संत पापा की कुर्सी या आसन के पर्व के दिन संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के लिए विशेष प्रार्थना करें।

कार्डिनल डोलन ने 21 फरवरी वृहस्पतिवार के अपने "कैथोलिक न्यूयॉर्क" के कॉलम में लिखा है "मैंने आहवान किया है कि कल 22 फरवरी संत पीटर के आसन के पर्व के दिन हम विशेष रुप से पवित्र मिस्सा और आराधना के साथ संत पापा बेनेडिक्ट की याद करेंगे।" "नवीनता और अनिश्चितता के इन दिनों में, जब बहुत से लोग चिन्तित और परेशान हैं, व्यक्तिगत तथा कलीसिया के साथ ईश्वर के पास लौटने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है।

कार्डिनल डोलन ने अपने महाधर्मप्रांत में एक नोवेना की भी घोषणा की है जो 20 फरवरी से 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इस नौ दिवसीय प्रार्थना का मुख्य विषय है संत पापा बेनेडिक्ट 16वें, उसके स्वस्थ्य उसके नये उत्तराधिकारी।

कार्डिनल डोनल ने बताया कि संत पीटर का आसन का पर्व संत पापा के पदत्याग के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है क्योंकि यह अधिकार और सार्वभौमिक कलीसिया के संत पापा के मिशन पर बल देता है।

यह हमें इस ज़िम्मेदीर के इतिहास अर्थात् मसीह द्वारा संत पीटर की "सार्वभौमिक पुरोहित" के दायित्व की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा है आज ज़रूरत है संत पेत्रुस की दृढ़ता का, क्योंकि कलीसिया में इसके बिना हम हवा के झोंकों से हिल जायेंगे तथा हर झूठे सिद्धांत और हर मूर्खतापूर्ण प्रवृत्ति में फँस जायेंगे।

"संत पेत्रुस येसु की ओर से कलीसिया के लिए एक उपहार, विश्वास के ख़जाने को हस्तांतिरत करने के लिए एक शिक्षक और एकता का एक चिह्न है।"

कार्डिनल डोनल ने संत पापा बेनेडिक्ट के लिए कुछ शब्दों को संबोधित करते हुए कहा "स्वयं संत पापा बेनेडिक्ट ने इस सप्ताह हमें याद दिलाया कि येसु मसीह ही हमेशा कलीसिया के सर्वोच्च पुरोहित हैं।संत पापा, बिशप, पल्ली पुरोहित, और कार्डिनलगण भी आते हैं और चले जाते हैं, केवल येसु हमेंशा रहते हैं।"

ज्ञात हो कि 11 फरवरी को संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने संत पापा के पद से इस्तीफा देने के अपने इरादे की घोषणा की, जो 28 फरवरी को प्रभावी हो जाएगा। सन् 1415 में संत पापा ग्रेगरी बारहवीं के पद त्याग के बाद यह पहली घटना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.