2013-02-20 12:16:38

मुम्बईः कार्डिनल ने की सन्त पापा के लिये प्रार्थना दिवस की घोषणा


मुम्बई, 20 फरवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति तथा भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वर्ल्ड ग्रेशियस ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वे के सम्मान में प्रार्थना दिवस की घोषणा की है।
28 फरवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें काथलिक कलीसिया का परमाध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं।
एशियान्यूज़ के अनुसार कार्डिनल ग्रेशियस ने भारत के समस्त काथलिकों से आग्रह किया है कि 22 फरवरी को सन्त पेत्रुस की पवित्रपीठ के पर्व के दिन वे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के लिये प्रार्थना करें। इस दिन प्रत्येक काथलिक गिरजाघर, काथलिक संस्था, आश्रम तथा मठ में एक घण्टे की पवित्र घड़ी घोषित की जायेगी। इस दौरान सामूहिक रूप से या मौन रहकर आराधना करने का कार्डिनल ग्रेशियस ने आग्रह किया है।
कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा है कि 22 फरवरी के लिये निर्धारित प्रार्थना दिवस पर विशेष रूप से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के आठ वर्षीय परमध्यक्षीय काल पर चिन्तन किया जायेगा जिन्होंने बारम्बार भारत एवं एशिया के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों को पहचान कर धर्मों एवं संस्कृतियों के बीच वार्ताओं को प्रोत्साहित किया है।
उन्होंने कहा कि याद रखना हितकर होगा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, वैश्वीकरण, धनी और निर्धन वर्ग के बीच बढ़ती खाई, पर्यावरण संकट, धर्मान्धता एवं अतिवाद जैसी वर्तमान जगत की वास्तविकताओं का उत्तर पाने के लिये, काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा को लागू किये जाने पर बल दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.