2013-02-19 17:46:49

विश्व युवा दिवस की तैयारी बिना परिवर्तन के जारी


रियो दे जनेइरो, 19 फरवरी, 2013(ज़ेनित) रियो दे जनेइरो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी होआव तेम्पेस्ता ने कहा कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के इस्तीफ़े के बाद भी अगले 23 से जुलाई तक आरंभ होने वाले विश्व युवा महोत्सव की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है।
उन्होंने बतलाया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने पदत्याग के कारण विश्व युवा दिवस में हिस्सा नहीं लेंगे पर उनकी उम्मीद है कि उनके उत्तराधिकारी नये संत पापा की उपस्थिति में ही समारोह पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि नये संत पापा के लिये बाज़ील में होनेवाला विश्व युवा दिवस एक प्रमुख घटना होगी जिसकी वे अध्यक्षता करेंगे। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के सन् 2005 में चुने जाने के बाद भी उनके लिये कोलोन में होनेवाला विश्व युवा दिवस ही एक अति महत्वपूर्ण घटना रही।
रियो दे जनेरियो के महाधर्माध्यक्ष तेम्पेस्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि वे संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के पदत्याग समारोह में 27 फरवरी को हिस्सा लेंगे और उन्हें विश्व युवा दिवस के लिये रियो दे जनेइरो का चयन करने के लिये अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे।
महाधर्माध्यक्ष ने संत पापा के कार्यों की सराहना की और कहा कि पोप ने कलीसिया का नेतृत्व विश्वास और विवेक के साथ ऐसे समय में किया जब कलीसिया विकट समस्याओं से जूझ रही थी।
महाधर्माध्यक्ष ओरानी तेम्पेस्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उन्हें नये संत पापा के दुनिया करने के समक्ष प्रस्तुत करने का दायित्व निभाना है क्योंकि संत पापा पहली बार दुनिया के युवाओं के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उन्हें अपने संदेश देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.