2013-02-18 19:11:25

‘फाव’ (एफएओ) के निदेशन संत पापा के निर्णय से अचंभित


रोम,18 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेजी) रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि विभाग (एफएओ) के निदेशक होसे ग्रासियानो दा सिल्वा ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के पदत्याग की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि वे संत पापा के निर्णय पर आश्चर्य चकित हैं।

उन्होंने रेडियो वाटिकन से बातें करते हुए कहा कि यूएनओ के खाद्य और कृषि विभाग को काथलिक कलीसिया पूरा समर्थन प्राप्त हुआ है और कई योजनाओं में काथलिक कलीसिया ने यूएन के साथ पूरा सहयोग किया है।

यूनएन के एफएओ निदेशक दा सिल्वा ने कहा कि उन्हें आशा है कि भविष्य में भी संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के उत्तराधिकारी ‘फाव’ के साथ सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया ने सदा ही विश्व में व्याप्त भूख और गरीबी से लड़ने में संयुक्त राष्ट्र संघ का साथ दिया है।

काथलिक कलीसिया की शिक्षा का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने ब्राजील से भूख की समस्या को समाप्त कर दिया है और अब अपने कार्यक्रम अफ्रीकी देशों में चला रहे हैं ताकि अफ्रीका से भी भूख की समस्या का अंत हो सके।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि काथलिक कलीसिया और नये संत पापा विश्व से भूख और गरीबी की समस्या को दूर करने में अपना योगदान देंगे ताकि इस पूर्ण समाधान हो सके।













All the contents on this site are copyrighted ©.