2013-02-18 19:03:52

पदत्याग समारोह में हज़ारों के शामिल होने आशा


वाटिकन सिटी, 18 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने बताया कि 28 फरवरी को संत पापा बेनेदिक्त के पदत्याग समारोह में हिस्सा लेने के लिये विभिन्न परमधरमपीठीय निवासों में करीब 35 हज़ार लोगों ने अपना नाम दर्ज़ करा लिया और माह के अंत तक इसमें लगातार वृद्धि होने की संभावना है।
वाटिकन प्रवक्ता संवाददाताओं को जानकारी दी कि 27 फरवरी बुधवार को होने वाले आमदर्शन समारोह में संत पापा की धर्मशिक्षा नहीं होगी पर एक शब्द समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता संत पापा करेंगे।
उन्होंने बताया कि वृहस्पतिवार 28 फरवरी को वाटिकन टेलेविज़िन सेन्टर इस पदत्याग समारोह का सीधा प्रासारण करेंगे। पदत्याग समारोह के दिन संत पापा वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद छोड़कर कर कास्तेल गंदोल्फो के लिये रवाना होंगे।
जानकारी के अनुसार उनकी विदाई के लिये कार्डिनल मंडल प्रेरितिक प्रासाद में उपस्थित होगी। कास्तेल गंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा करीब दो महीनों तक रहेंगे।
फादर लोम्बारदी ने बतलाया कि संत पापा ने शांत भाव से अपने सब कार्य आम दिनों तक करना जारी रखा है। शनिवार को उन्होंने ‘अद लिमिना विजिट’ के तहत् इटली के धर्माध्यक्षों और गौतेमाला के राष्ट्रपति से मुलाक़ात की। उन्होंने उसी दिन 16 फरवरी को इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोन्ती से भी भेंट की।
फादर लोमबारदी ने बतलाया कि इस दरमियान संत पापा ने वाटिकन बैंक ‘इओर’ के अध्यक्ष की भी नियुक्ति की।
रविवार शाम से संत पापा ने रोमन कूरिया के साथ अपने चालीसाकालीन आध्यात्मिक साधना आरंभ किये हैं जिसका संचालन संस्कृति के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जियानफ्रांको रवासी कर रहे हैं।
वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारिसियो बेरतोने और कार्डिनल मंडल संत पापा के विदाई समारोह, संत पापा के इस्तीफे के बाद होने वाले चुनाव आदि कार्यक्रम को वाटिकन की संविधान ‘युनिवेरसी दोमिनिची ग्रेगिस’ के आधार पर अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.