2013-02-16 14:56:36

रोमानिया के राष्ट्रपति ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 16 फरवरी, 2013 (न्यूज़.वीए) रोमानिया के राष्ट्रपति तराइयन बसेस्कु ने 15 फरवरी शुक्रवार को प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं के बीच की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

राष्ट्रपति तराइयन और संत पापा ने रोमाननिया और वाटिकन परमधर्मपीठ के आपसी संबंधों का मूल्यांकन किया। राष्ट्रपति ने काथलिक कलीसिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

वार्ता में इस बात पर जोर दिया गया कि यूरोपीय स्तर पर दोनों पक्षों ने मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिये अपना योगदान देते रहेंगे।

संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति महादय ने वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने औऱर वाटिकन के अन्तरराष्ट्रीय संबंधों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।










All the contents on this site are copyrighted ©.