2013-02-13 12:09:05

वाटिकन सिटीः वाटिकन प्रवक्ता ने की 28 फरवरी तक बेनेडिक्ट 16 वें की कार्यसूची पर चर्चा


वाटिकन सिटी, 13 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान 28 फरवरी तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की कार्यसूची पर विस्तार से चर्चा की।
फादर लोमबारदी ने बताया कि हालांकि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने पद त्याग की घोषणा कर चुके हैं तथापि, 28 फरवरी तक उनके कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक वे सभी आम दर्शन समारोहों का नेतृत्व करेंगे तथा रविवारों को देवदूत प्रार्थना का पाठ तथा अपना सन्देश देंगे।
इसके अतिरिक्त 13 फरवरी की सन्ध्या, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में राख बुध के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। 14 फरवरी को रोम धर्मप्रान्त के पुरोहितों का साक्षात्कार कर उन्हें अपना सन्देश देंगे। इसी बीच, कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के लिये इटली के काथलिक धर्माध्यक्षों से वैयक्तिक मुलाकात कर सामूहिक रूप से उन्हें अपना सन्देश देंगे।
इन सार्वजनिक समारोहों एवं मुलाकातों के अलावा सन्त पापा कई राष्ट्राध्यक्षों से औपचारिक एवं वैयक्तिक मुलाकातें भी करेंगे जिनमें रोमानिया एवं ग्वाटेमाला के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं।
पत्रकार सम्मेलन में फादर लोमबारदी ने यह भी स्पष्ट किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग का कारण बीमारी कदापि नहीं है अपितु वृद्धावस्था जनित अपरिहार्य दुर्बलता है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा ने यह निर्णय बहुत समय तक चिन्तन करने बाद लिया है। सन्त पापा के पेस मेकर के बारे में उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षों से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पेस मेकर का प्रयोग करते रहे हैं इसलिये यह उनके पदत्याग का कारण नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.