2013-02-13 12:06:30

वाटिकन सिटीः आम दर्शन समारोह पर सन्त पापा ने बताया कलीसिया की भलाई के लिये पदत्याग


वाटिकन सिटी, 13 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, बुधवार 13 फरवरी को, वाटिकन के पौल षष्टम भवन में, आम दर्शन समारोह के लिये एकत्र तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सम्बोधित कर अपने पदत्याग की घोषणा का कारण बताते हुए कहा कि वे कलीसिया की भलाई के लिये अपना पदत्याग रहे थे।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा, "प्रिय भाइयो एवं बहनो, जैसा कि आप जानते हैं, मैंने उस प्रेरिताई के त्याग का निर्णय लिया है जिसे प्रभु ईश्वर ने 19 अप्रैल सन् 2005 को मेरे सिपुर्द किया था। ऐसा मैंने, पूर्ण स्वतंत्रता में तथा दीर्घकाल तक प्रार्थना करने के बाद, कलीसिया की भलाई के लिये किया है। लम्बे समय तक प्रार्थना करने तथा प्रभु ईश्वर के समक्ष अपने अन्तःकरण की जाँच करने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है जिसकी गम्भीरता से मैं भलीभाँति परिचित एवं सचेत हूँ। साथ ही मैं इस बात के प्रति भी सचेत हूँ मैं उस शक्ति के साथ सन्त पेत्रुस की प्रेरिताई के निर्वाह में सक्षम नहीं हूँ जिसकी यह प्रेरिताई मांग करती है। यह निश्चित्तता मुझे समर्थन एवं आलोक प्रदान करती है कि कलीसिया ख्रीस्त की है और वे उसमें कभी भी नेतृत्व एवं देखभाल की कमी नहीं होने देंगे। उन सभी के प्रति मैं धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपनी प्रार्थनाओं एवं अपने प्रेम द्वारा मेरा साथ दिया। सन्त पापा एवं कलीसिया के लिये आप प्रार्थना करते रहें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.