2013-02-12 12:36:50

रोमः बेनेडिक्ट 16 वें ने अनुकरणीय समर्पण के साथ कलीसिया की सेवा की, कार्डिनल वाल्लीनी


रोम, 12 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): रोम धर्मप्रान्त के प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल अगोस्तीनो वाल्लीनी ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा पदत्याग की घोषणा के बाद धर्मप्रान्त के पुरोहितों एवं विश्वासियों के हितार्थ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें ने अनुकरणीय समर्पण के साथ कलीसिया की सेवा की।
विज्ञप्ति में उन्होंने लिखाः "सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के प्रति हम सम्मान का प्रदर्शन करें तथा उनसे प्राप्त अनेक वरदानों के लिये ईश्वर के प्रति शत-शत धन्यवाद ज्ञापित करें जिन्होंने अपनी सारी शक्ति एवं अपना सर्वस्व, अनुकरणीय समर्पण के साथ, हमारे धर्मप्रान्त एवं कलीसिया के लिये पिता सदृश उत्कंठा में खर्च कर दिया। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्ष्य एवं जीवन पूर्णतः ख्रीस्त और उनकी कलीसिया, सुसमाचार की उदघोषणा, मानव के प्रति प्रेम, मानव मर्यादा के प्रतिष्ठापन तथा निर्धनों की देखभाल में बीता जिनकी उन्होंने सदैव सहायता की।"
प्रार्थनाओं में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के समीप रहने का आश्वासन देते हुए कार्डिनल वाल्लीनी ने सभी लोगों से आग्रह किया कि कलीसिया के इस ऐतिहासिक क्षण में सन्त पेत्रुस के भावी उत्तराधिकारी के चुनाव हेतु वे एकसाथ मिलकर प्रभु ईश्वर से आर्त याचना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.