2013-02-11 15:10:01

कंधमाल पर एक और किताब ‘अरली क्रिश्चियन्स ऑफ ट्वेन्टी फर्स्ट सेन्चरी’


कंधमाल, 11 फरवरी, 2013 (कैथन्यूज़) लोगों के बीच सुसमाचार प्रचार के लिये बनी सभा के प्रीफेक्ट या वाटिकन अधिकारी कार्डिनल फेरनान्दो फिलोनी ने ओडिशा के कंधमाल के लोगों के ख्रीस्तीय विश्वास की सच्ची घटनाओं पर लिखी गयी किताब विमोचन किया।
किताब का विमोचन करते हुए कार्डिनल फिलोनी ने कहा, "जब येसु अपने शिष्यों से विदा ले रहे थे तब उन्होंने यह नहीं कहा था कि तुम आनन्द मनाओ उन्होंने कहा था तुम्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और तुम उदास हो जाओगे। पर तुम्हारी उदासी खुशी में बदल जायेगी।" उन्होंने कहा कि शहीदों का रक्त हम प्रेरित करे।
किताब विमोचन समारोह में उपस्थित राँची के महाधर्मध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो ने कहा कि किताब में वर्णित सच्ची घटनाओं से लोगों का विश्वास मजबूत होगा।
पत्रकार अंतो अक्कारा द्वारा लिखित 276 पेजवाली किताब ‘अरली क्रिश्चियन्स ऑफ ट्वेन्टी फर्स्ट सेन्चरी’ (21वीं सदी के आरंभिक ख्रीस्तीय) में ओडिशा के जंगलों में रहने वाले ख्रीस्तीयों के दृढ़ विश्वास की आश्चर्यजनक गाथा है।
विदित हो कि किताब में पत्रकार अंतो द्वारा इस नयी किताब में सन् 2008 में हुए ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा में मारे गये ख्रीस्तीय शहीदों की 100 घटनाओं का वर्णन है जिन्होंने अपने ख्रीस्तीय विश्वास के लिये अपने जान गंवा दिये।
मालूम हो कि चेन्नई क वेलांकनी में कोन्फेरेन्स ऑफ कैथोलिक बिशप्स ऑफ इंडिया (सीसीबीआई) की स्थापना के जुबिली समारोह मनाया गया। इस समारोह में संत पापा के प्रतिनिधि कार्डिनल फिलोनी के अलावा भारत में वाटिकन के राजदूत धर्माध्यक्ष साल्वातोरे पिनाकयो और 130 धर्माध्यक्ष शामिल थे।
पत्रकार अन्तो अक्कारा ने इसके पूर्व भी कंधमाल हिंसा पर दो किताबें ‘कंधमाल अ ब्लॉट ऑन इंडियन सेक्युलिर्ज़म’ और शाइनिंग फेथ इन कंधमाल’ लिखी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.