2013-02-09 15:02:27

संत पापा रोम के मेजर सेमिनरी में


रोम, 9 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने शुक्रवार 8 फरवरी को रोम के मेजर सेमिनरी में जाकर परंपरागत ‘लेक्सो डिवीना’ का पाठ किया।

संत पापा ने अपने प्रवचन में कहा संत पेत्रुस का पहला पत्र पद संख्यायें 3-5 सीधे रूप में एशिया की कलीसिया को संबोधित की गयी है।

उन्होंने कहा कि संत पेत्रुस के पत्र में अपनी ज़िम्मेदारी का समर्थन किया गया है। अपने प्रवचन में संत पापा ने उत्तराधिकार, ख्रीस्तीय बुलाहट, चुने जाने की खुशी, दायित्व और कर्तव्य आदि के बारे में चर्चा की।

उन्होंने यह भी कहा कि हमें चाहिये कि हम मानव जीवन के प्रति उचित मनोभाव रखें।

रोम के मेज़र सेमिनरी में आयोजित इस सभा प्रार्थना सभा में सेमिनरी के प्रशिक्षु और अध्यापक उपस्थित थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.