2013-02-09 15:03:42

कज़ाकिस्तान का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का वाटिकन दौरा


वाटिकन सिटी, 9 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) विश्व और परंपरागत धर्मिक नेताओं की सभा की दसवीं वर्षगाँठ पर कज़ाकिस्तान का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वाटिकन का दौरा किया और संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

विदित हो कि कज़ाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल की अगवाई सीनेट अध्यक्ष कयरात मार्मी कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने संत पापा से बुधवार को मुलाक़ात की और बाद में वार्ता के लिये बनी परमधरमपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल तौरान और रोमन कूरिया के कार्डिनल सोदानो से भी मुलाक़ात की।

शांति और वार्ता के लिये कजाकिस्तान की पहल को वाटिकन का पूरा समर्थन प्राप्त है और यही कारण है कि कजाकिस्तान की सरकार ने कार्डिनल तौरान और एक अन्य वाटिकन अधिकारी मान्यवर खालेद अकाशेह को सम्मानित भी किया है।

कज़ाकिस्तान की पहल पर अन्तरधार्मिक वार्ता की पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा कार्डीनल तौरान ने कहा कि संत पापा धन्य जोन पौल द्वितीय की कजाकिस्तान यात्रा और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव की वाटिकन यात्रा ने दोनों राष्ट्रों के आपसी संबंध को मजबूत किया है।

उन्होंने बतलाया कि कज़ाकिस्तान के लोगों में मानवीय सौहार्दपूर्ण रिश्तों के लिये बहुत सम्मान है।

कार्डिनल मंडली के डीन कार्डिनल अन्जेलो सोदानो ने कहा कि नुरसुल्तान नज़रबायेव का विश्व और परंपरागत धार्मिक नेताओं के सम्मेलन की बात सोचना महत्वपूर्ण है।

दस वर्षों में इस सम्मेलन ने अन्तरधार्मिक वार्ता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं। सम्मेलन के एक दशक पूरे होने के बाद कज़ाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का वाटिकन आने दोनों देशों के बीच के संबंध को सुदृढ़ करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.