2013-02-08 12:38:03

पपुआ न्यू गिनीः जादू टोने की आरोपी महिला को जलाया ज़िदा, पुलिस देखती रही


पपुआ नय् गिनी, 08 फरवरी सन् 2013 (एपीफ): पपुआ न्यू गिनी में एक महिला पर जादू टोने का आरोप लगाकर उसे ज़िंदा जला कर मार डाला गया और पुलिस देखती रही।
राष्ट्रीय समाचार पत्र, पोस्ट कुरियर के अनुसार 20 वर्षीय केपारी लेनियाता पर आरोप था कि उसने एक छः वर्षीय बच्चे पर जादू टोना कर उसकी हत्या कर दी थी।
पपुआ न्यू गिनी के माऊन्ट हेगन सिटी में बुधवार प्रातः यह घटना हुई। बताया जाता है कि महिला के कपड़े उतारे गए, उसके हाथ-पैर बांध दिए गए तथा बच्चे के रिश्तेदारों ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर सैंकड़ों लोगों के सामने उसे आग के हवाले कर दिया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक दमकल सेवाएं और पुलिस भी इस भयावह हत्या को देखती रही किन्तु मामले में दखल नहीं दे पाई।
स्थानीय धर्माध्यक्ष डेविड पीसो ने कहा, "जादू टोने से जुड़ी हत्याएँ बढ़ रही हैं अतः सरकार को इस कुप्रथा को रोकने के लिये उपयुक्त कानून बनाने चाहिये।"
पपुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोर्सबी स्थित अमरीकी राजदूतावास ने एक वकतव्य जारी कर केपारी लेनियाता की हत्या की कड़ी निन्दा की है और कहा है कि इस बर्बर हिंसा का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की है कि अपराधियों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड दिया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.