2013-02-06 12:32:24

अहमदाबादः काथलिक संगठन ने हिन्दु गुरु को दिया मानव गरिमा पुरस्कार


अहमदाबाद, 06 फरवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): अहमदाबाद में रविवार, 03 फरवरी को निकटवर्ती नादियाद स्थित सेन्ट मेरीज़ स्कूल के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें काथलिक संगठन खेड़ा सोशल सर्विस सोसाईटी (केएसएसएस) ने हिन्दु गुरु स्वामी आध्यात्मानन्दजी को समाज में जातिवाद समाप्त करने के लिये मानव गरिमा पुरस्कार से सम्मानित किया।
पुरस्कार समारोह में उपस्थित लगभग 1000 लोगों को सम्बोधित कर खेड़ा सोशल सर्विस सोसाईटी (केएसएसएस) के निर्देशक फादर जोसफ अप्पावू ने कहा कि उन्होंने स्वामी आध्यात्मानन्दजी का चयन इसलिये किया कि वे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच विद्यमान भेदभावों को मिटाने हेतु प्रयासरत रहे हैं।
फादर अप्पावू ने बताया कि स्वामी आध्यात्मानन्दजी ने कई बार अन्तरधार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है तथा नारी भ्रूण हत्या को रोकने हेतु चेतना जागरण का नेक काम किया है।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए स्वामी आध्यात्मानन्दजी ने निर्धनों एवं दलितों के उत्थान हेतु काथलिक कलीसिया के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की खेड़ा सोशल सर्विस सोसाईटी के प्रयास जातिगत भेदभाव को समाप्त कर विश्वव्यापी मानवीय भाईचारे को बढ़ावा दे सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.