2013-02-05 12:18:30

वाटिकन सिटीः प्राधिधर्माध्यक्ष साको ईराक के लिये शांति की प्रेरक सिद्ध हों, बेनेडिक्ट 16 वें


वाटिकन सिटी, 05 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने आशा व्यक्त की है कि खलदेई ख्रीस्तीयों के नवनियुक्त प्राधिधर्माध्यक्ष लूईस राफाएल साको ईराक के सभी लोगों के लिये शांति के प्रेरक सिद्ध होंवे।
सोमवार को रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में सन्त पापा के प्रतिनिधि कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने प्राधिधर्माध्यक्ष साको की नियुक्ति पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के बधाई सन्देश को उद्धृत किया।
प्राधिधर्माध्यक्ष साको की नियुक्ति पर रविवार को एक सन्देश में सन्त पापा ने आशा व्यक्त की थी कि खलदेई कलीसिया के सभी लोग, अब्राहम की भूमि की पवित्रता को बरकरार रखते हुए, न्याय, शांति एवं मैत्री की स्थापना के लिये कार्य करेंगे।
सन्देश में सन्त पापा ने कहा, "मैं प्रभु ईश्वर से आर्त याचना करता हूँ कि वे आपको हर कृपा एवं आशीष से परिपूर्ण कर दें। प्रेरितवर सन्त थॉमस के युग से चली आ रही जीवित परम्परा की भूमि में सुसमाचार की उदघोषणा हेतु प्रभु ईश्वर आपको अनवरत आलोक प्रदान करें। भले गड़ेरिये येसु अतीत एवं वर्तमान के शहीदों द्वारा छोड़ी गई शहादत से आपके विश्वास को सुदृढ़ करे ताकि खलदेई कलीसिया की समृद्ध आध्यात्मिक एवं धर्मविधिक धरोहर की आप रक्षा कर सकें।"
सन्देश को समाप्त करते हुए सन्त पापा ने लिखा, "आपकी प्रेरिताई अब्राहम की भूमि के खलदेई ख्रीस्तीय विश्वासियों के लिये देश, विदेश एवं निर्वासन में भी सान्तवना का स्रोत सिद्ध हो तथा ईराक के सभी लोगों में पुनर्मिलन, आपसी समझदारी, सम्मान एवं शांति की बहाली को सम्भव बना सके।"








All the contents on this site are copyrighted ©.