2013-02-02 20:07:58

महाधर्माध्यक्ष रफाएल लूईस साको काल्डियन कलीसिया के नये पैट्रियार्क


वाटिकन सिटी, 2 फरवरी, 2013(न्यूज़.वीए) ईराक के किरकुक के पूर्व महाधर्माध्यक्ष लूईस रफाएल साको को बाबिलोन की काल्डियन कलीसिया का पैट्रियार्क या प्राधिधर्माध्यक्ष नियुक्त किया है।
विदित हो कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने काल्डियन्स कलीसिया के धन्य पैट्रियार्क एम्मानुएत तृतीय देल्ली का उत्तराधिकारी चुनने के लिये धर्माध्यक्षों की एक सभा बुलायी थी और चौथो दिन में महाधर्माध्यक्ष लूईस रफाएल साको का चुनाव नये प्राधिधर्माध्यक्ष के रूप में हुआ।
प्राधिधर्माध्यक्ष के रूप में अपने चुनाव के बारे में वाटिकन रेडियो को दिये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि नये प्राधिधर्माध्यक्ष का पद ग्रहण करते हुए उन्हें कुछ हिचकिचाहट हुई पर वे कलीसिया की सेवा करने के लिये लिये पूर्ण रूप से तत्पर हैं।
विदित हो कि 64 वर्षीय नये प्राधिधर्माध्यक्ष साको का जन्म ईराक के जाखो में 4 जुलाई सन् 1948 ईस्वी में हुआ। मोसुल में दोमिनिकन फादरों के बीच उसकी आरंभिक पढ़ाई-लिखाई सम्पन्न हुई।
सन् 1979 ईस्वी में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ और उन्हें पढ़ाई के लिये रोम भेजा गया जहाँ उन्होंने ‘पोन्तिफिकल ओरिन्तल इन्स्टीट्यूट’ में ‘ईस्टर्न पैट्रिस्टिक’ में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। सन् 2003 में उन्हें महाधर्माध्यक्ष बनाया गया।
उन्होंने कलीसिया के आचार्यों पर कई किताबें लिखीं हैं। प्राधिधर्माध्यक्ष साको को अरबी और काल्डिनयन के अलावा जर्मन, फ्रेंच, अँग्रंज़ी और इताली भाषा का भी ज्ञान है।








All the contents on this site are copyrighted ©.