2013-02-01 11:52:50

काराकासः वेनेज़ुएला के बन्दीगृह में हुए दंगों से सन्त पापा दुखी


काराकास, 01 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वेनेज़ुएला में बाराक्वीज़ीमेतो के महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो होसे लोपेज़ कास्तील्लो को प्रेषित एक तार सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ऊरीबाना के बन्दीगृह में भड़की हिंसा पर अत्यन्त दुख व्यक्त किया।
हिंसा 25 जनवरी को वेनेज़ुएला के नेशनल गार्ड्स के कर्मचारियों तथा हथियारबन्द क़ैदियों के बीच उस समय भड़क उठी थी जब नेशनल गार्ड्स के कर्मचारी बन्दीगृह में अवैध हथियारों पर छापा मार रहे थे। दो दिन तक चली हिंसा में 61 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा 120 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने उक्त तार सन्देश भेजकर प्रभावित परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है। मरनेवालों को उन्होंने प्रभु की करुणा के सिपुर्द कर सभी घायलों के स्वास्थ्य लाभ की सन्त पापा ने आर्त याचना की है।
तार सन्देश में यह भी कहा गया, "सहयोग एवं समन्वय की भावना में इस समस्या का समाधान ढूँढ़ने में जुटी सभी संस्थाओं एवं सभी व्यक्तियों को सन्त पापा प्रोत्साहन एवं समर्थन प्रदान करते हैं ताकि इस तरह की अप्रिय घटनाएँ फिर कभी न घटें।"
शोक के इस क्षण में कार्डिनल महोदय ने वेनेज़ुएला के सभी लोगों को प्रार्थनाओं तथा सन्त पापा की आशीष का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.